January 9, 2025

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

सुपर कंप्यूटर ने 9 नए कोरोना वायरस समेत 1 लाख से ज्यादा वायरसों की खोज की

https://crimefreeindianews.com/?p=721

Aman Pratap

एक ताकतवर सुपर कंप्यूटर ने 1 लाख से ज्यादा RNA वायरस खोजे हैं। जिनमें से 9 नए कोरोना वायरस (Nine New Coronavirus) हैं, जिन्हें इससे पहले कभी नहीं देखा गया। इन वायरसों की खोज कई सारे बायोलॉजिकल सैंपल्स में से हुई है। इनके बारे में हाल ही में Nature जर्नल में रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। इन वायरसों की खोज में सुपरकंप्यूटर के साथ अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की एक टीम लगी है। सुपर कंप्यूटर ने 2 करोड़ गीगाबाइट्स डेटा से वायरसों को खोजा है। ये डेटा जीन सिक्वेंसिंग के लिए रखे गए 50.70 लाख बायोलॉजिकल सैंपल्स से लिए गए थे। ये सैंपल्स हर तरह के वातावरण से जमा किए गए थे। जिसमें बर्फ के नीचे से मिले नमूनों से लेकर जानवरों के मल तक शामिल थे ।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?