December 20, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

बिश्रामपुर मझिआंव विधान सभा के ग्रामीण इलाके के खिलाड़ीयो को किया जायेगा सम्मानित- भावी विधायक प्रत्याशी कृष्णा दुबे।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
बिश्रामपुर से शशि शंकर तिवारी की रिपोर्ट।

पलामू :- बिश्रामपुर प्रखण्ड के तोलरा में स्वर्गीय आशीष तिवारी उर्फ बड़े बॉलीबॉल नौक आउट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मेदिनीनगर और लेशलीगंज के खिलाड़ियों के बीच खेला गया, जिसमें लेशलीगंज की टीम ने बढ़त बनाते हुए जीत हाशिल की।अतिथियों ने सबसे पहले स्वर्गीय आशीष तिवारी के चित्रों के सामने पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा ।

अतिथियों को डॉलफिन कार के मालिक श्री प्रेम तिवारी और भावी मुखिया प्रत्याशी श्री रोहित तिवारी ने भावी विधायक प्रत्याशी कृष्णा दुबे और छोटन उपाध्याय को फूलों की माला पहनाकर शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मानित किया।विधायक प्रत्याशी कृष्णा दुबे ने बताया कि खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को हर प्रकार से मद्त किया जायेगा ताकि अपने प्रतिभा को और भी निखार सके।

टूर्नामेंट कमिटी के सभी सदस्यों को भावी मुखिया प्रत्याशी रोहित तिवारी ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वही विजेता उप विजेता टीम को कप के साथ- साथ राशि भी दी गई।मौके पर पूर्व मुखिया स्यामा देवी , भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री अमरेश तिवारी , पंचायत समिति रास विहारी तिवारी पूर्व मुखिया सेठ चौबे, भंडार पंचायत के उप मुखिया अरविंद चौबे , युवा भाजपा नेता आलोक पांडेय , कुश तिवारी, राम सरीख तिवारी सहित कई लोग उपस्थित रहे ।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?