December 20, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

पत्नी को खाना परोसने में हुई देर तो बच्चे को चौखट पर दे मारा, मासूम ने तोड़ा दम

https://crimefreeindianews.com/?p=721

मेदिनीनगर:- मेदिनीनगर में पत्नी पर गुस्साए पति ने चार साल के बच्चे को चौखट पर दे मारा। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे मां को सौंप दिया गया। खाना परोसने में देरी का गुस्सा पति ने बेटे पर निकाला।

झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर में पत्नी से झगड़ा होने से गुस्साए पति लालमोहन भुइयां ने अपने चार वर्षीय पुत्र आशीष की पटक कर हत्या कर दी है। पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के छितरा गांव के ढोढराही टोला में मंगलवार की रात में घटना हुई। रामगढ़ थाने की पुलिस ने बुधवार सुबह आशीष के शव का मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम करवाया। मृतक की मां राधा देवी को पुलिस ने बच्चे का शव सौंप दिया है।

पुलिस आरोपित पिता लालमोहन भुइयां को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। राधा देवी ने बताया कि मंगलवार की रात में वह बच्चे के साथ सो रही थी। रात करीब 10:30 बजे उसके पति गांव से घर लौटे और खाना लगाने को कहा। खाना परोसने में थोड़ी देर हो गई। इससे नाराज होकर वे गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने को दौड़े। परंतु वह उनके चंगुल में आने से पहले घर से निकल भागी।

इसके बाद उन्होंने गुस्से में घर में सो रहे चार वर्षीय बेटे आशीष कुमार का पैर पकड़ कर चौखट पर पटक दिया और फिर उसे घर से बाहर फेंक दिया। घायल स्थिति में वह अपने बेटे को चिकित्सक के पास ले गई जहां उसे मृत बताया गया। ग्रामीणों ने लालमोहन को पकड़कर घटना की जानकारी रामगढ़ थाने को दी। रामगढ़ के थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय ने बताया कि आरोपित की पत्नी के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। लालमोहन हमेशा घर में अनावश्यक रूप से लड़ाई-झगड़ा एवं मारपीट करता रहता था।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?