December 20, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

Male hands typing on smartphone.

पटना : डिप्टी सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने का आरोप

https://crimefreeindianews.com/?p=721
mobile

PATNA : धार्मिक मामलों से लेकर अग्निपथ स्कीम तक के मसले पर सोशल मीडिया के जरिए अपना विचार रखने वाले लोगों के लिए सावधान होने का वक्त आ गया है। सोशल मीडिया के जरिए भड़काऊ पोस्ट शेयर करने के मामले में बिहार सरकार के एक डिप्टी सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है।

आरोप है कि डिप्टी सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी आलोक कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कुछ ऐसा विचार रखा था जिसे भड़काऊ माना गया। इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने केस दर्ज किया है और उसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो गई है।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?