December 20, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

दिल्ली एयपोर्ट पर यूक्रेन से लौटे छात्रों को देखकर भावुक हुए पैरेंट्स, खुशी से छलके आंसू, देखें इमोशनल कर देने वाली तस्वीरें

https://crimefreeindianews.com/?p=721

Russia-Ukraine War: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) में छिड़े युद्ध की वजह से वहां रह रहे भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए काफी मुश्किल हालात पैदा हो गए हैं. यूक्रेन में कई भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. वहीं युद्धग्रस्त यूक्रेन से कई छात्रों की इस दौरान वतन वापसी भी हुई है. दिल्ली के आईजीआई (IGI) एयरपोर्ट पर यूक्रेन से लौटे छात्रों का उनके अभिभावकों से मिलन भावुक कर देने वाला है. सकुशल लौटे अपने बच्चों को देखकर जहां माता-पिता की आंखें खुशी से झलक पड़ी तो बच्चे भी अपने पैरेंट्स से लिपटकर रोते नजर आए.

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?