P K SHUKLA
लातेहार:- झामुमो नेता दिलशेर खान की हत्या में शामिल दो टीपीसी उग्रवादी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक अमेरिकन पिस्टल समेत जिंदा कारतूस व खोखा भी बरामद किया है। इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने एक प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दिया कि टीपीसी के सनोज उरांव व आशेश्वर गंझू को दिलशेर खान हत्या में शामिल थे जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में 5-6 नक्सली शामिल थें। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्हें पकड़ने के लिए हमारी टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।
पुलिस के गिरफ्त में आये दोनों नक्सली सनोज उरांव मूलतः बिहार के भभुआ निवासी है। जो फिलहाल बालूमाथ में रहता है। जब कि आशेश्वर (26वर्ष) बालूमाथ के हेमपुर निवासी है। बता दें कि लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम के बालूमाथ प्रखंड प्रतिनिधि सह झामुमो नेता दिलशेर खान की हत्या 24 अप्रैल को अज्ञात अपराधियों ने कुसुमडाही साइडिंग में दिन दहाड़े गोली मारकर कर दी थी।
More Stories
मेदिनीनगर: शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बी.आर.पी-सी.आर.पी महासंघ का विरोध तेज
मेदिनीनगर में सनसनी: अज्ञात अपराधियों ने पारा शिक्षक को मारी गोली, हालत गंभीर
NPU में PhD प्रवेश परीक्षा नकल विवाद पर बढ़ा बवाल — आपसू ने उठाई आरोपी प्रोफेसरों को परीक्षा कार्य से दूर रखने की मांग