झारखंड के पलामू जिले का मेदिनीनगर शहर में चोर और लावारिश गुंडे जो कोचिंग जानेवाली माशूम लड़कियों के साथ छेड़छाड़ आयेदिन करते रहते हैं , पर प्रशासन कोई कार्यवाई नहीं करती हैं , आखिर क्यों ? ऐसा ही मामला
PALAMU:- मेदिनीनगर शहर के छः मुहान चौक के पास मोबाइल दुकान के सामने से आज करीब 2- 3 बजे के करीब हीरो होंडा ग्लैमर मोटर मोटरसाइकिल की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली । हमीदगंज निवासी विशाल कुमार ने बताया की मै एयरटेल कम्पनी का एजेंट है और मै अपनी मोटर मोटरसाइकिलअमन मोबाइल दुकान के सामने लगा कर यहां अपने काम को अगल बगल के दुकानो दरी करके वापस आया तो देखा की मेरी मोटर मोटरसाइकिल जिसका नंबर JHO3U-2173 जो काला और ब्लू रंग का है गायब है ।गौर तलब है की दो सप्ताह के अंदर इस तरह चोरी की तीसरी घटना है इससे पहले खनवां निवासी हाजी अनवर की हीरो होंडा jho3- 0321नंबर की छः मुहान के ही यातायात पुलिस ऑफिस के बगल से चोरी कर ली गयी थी और एक स्कूटी जो बड़ी मस्जिद के गेट के सामने से गुम हुयी थी जिसे आज मिलने की सूचना प्राप्त हुयी है बताते चले की शहर के चौक चौराहों मे लगे अधिकांश कैमरे काम नही कर रहे है इसका फायदा भी चोरों को मिल रहा है ।
More Stories
मेदिनीनगर शहर के बाजार क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
विद्यालय की लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोपी फिरोज पुलिस के गिरफ्त में
Jharkhand Naxal News: भाकपा माओवादी ने हजारीबाग में चिपकाया पोस्टर, दे डाली चेतावनी