छतरपुर प्रखण्ड के कुटिया मोड़ से पाटन जाने वाली मुख्य सड़क में केरकी मोड़ के पास सरईडीह से पाटन जाने वाली कमांडर अनियंत्रित होकर पलट गई
छतरपुर: छतरपुर प्रखण्ड के कुटिया मोड़ से पाटन जाने वाली मुख्य सड़क में केरकी मोड़ के पास सरईडीह से पाटन जाने वाली कमांडर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें एक महिला और एक पुरूष के घटनास्थल पर ही मौत हो गई। और तीन लोग घायल होगए।बताया जा रहा है मृत महिला नौडीहा बाजार प्रखण्ड के पंचयात खैरादोहर निवासी अनवर हुसैन के 35 वर्षीय पत्नी रुकसाना खातून को घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृत रुखसाना जमीनी विवाद की केस के तारीख पर मेदनीनगर जा रही थी। वही दुसरा मृत पुरुष प्रखण्ड क्षेत्र के सरईडीह पंचायत के गम्हरियाडीह निवाशी बिरजू भुईया के 40 वर्षीय पुत्र बिनेशर भुईया के घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मौत के खबर सुनते ही परिजनों को रो – रो कर बुरा हाल है।और गाँव में मातम पसर गया।
More Stories
मेदिनीनगर: शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बी.आर.पी-सी.आर.पी महासंघ का विरोध तेज
मेदिनीनगर में सनसनी: अज्ञात अपराधियों ने पारा शिक्षक को मारी गोली, हालत गंभीर
NPU में PhD प्रवेश परीक्षा नकल विवाद पर बढ़ा बवाल — आपसू ने उठाई आरोपी प्रोफेसरों को परीक्षा कार्य से दूर रखने की मांग