गुरमीत राम रहीम को चुनाव से चंद दिन पहले 21 दिन की फरलो मिली है, जिसकी हर ओर चर्चा है। फरलो का यह वक्त राम रहीम अपने गुरुग्राम डेरे पर बिता रहा है। मंगलवार को उसका डेरे पर पहला दिन था। पहले ही दिन गुरमीत राम रहीम से मिलने हनीप्रीत साउथ सिटी के डेरे पर पहुंची, जहां पर राम रहीम की बेटी व मां पहले से मौजूद रहीं। परिवार के साथ खाना खाने के साथ देर रात तक उनकी बातें चलती रहीं।
मां की ओर से बेटे के लिए पसंदीदा खीर कम चीनी में बनाई गई थी। राम रहीम के जेल से फरलो पर आने की सूचना के बाद भक्त यहां पर पहुंचने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर वापस भेज दिया। तीन साल से बंद डेरे की रौनक ही बदल गई है। सोमवार को पांच बजे राम रहीम के पहुंचने के बाद से पुलिस ने उस स्थान को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया।
More Stories
Jharkhand News: एक ग्रामीण को रौंद कर मार डाला, हाथियों के तांडव से सहमा झारखंड का एक गांव
शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 500 अंक और निफ्टी 22,750 अंक नीचे
पीएम मोदी आज तेलंगाना में 6,800 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे