Latehar: लातेहार जिले के गारू वन क्षेत्र और सरयू वन क्षेत्र में हाथियों का कहर बदस्तूर जारी है जिससे ग्रामीण जनता रात भर रतजगी करने को विवश है । ऐसे में हाथियों के झुंड से बिछड़े 2 हाथी ने पलामू टाइगर रिज़र्व पूर्वी वनक्षेत्र अंतर्गत महुआडाबर और कोटाम एरिया में जंगली हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात मचाया है ।
हाथी की चपेट में आने से गारू निवासी सुखलाल सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों की मदद से घायल सुखलाल सिंह को लातेहार सदर हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत मौत हो गई ।वही एक ग्रामीण ने भागकर जान बचाई है बताया जाता है दोनों भाई अपने घर से सरयू बाजार गए थे ।
बाजार से लौटने के क्रम महुआडाबर के पास हाथी की चपेट में आ गया जिससे सुखलाल गम्भीर रूप से घायल हो गया । हाथियों ने महुआडाबर
गाव में ग्रामीणों के कई घरों को किया ध्वस्त कर दिया है साथ ही खेत मे लगी धान की फसल को किया चट कर गया । वही ग्रामीणों की बात माने तो हाथी की चपेट में आने से सुखलाल सिंह की मौत हो गई वही ग्रामीणों के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है । वही पूरे मामले में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी उमेश दुबे ने कहा कि जंगली हाथी कि चपेट में आने से सुखलाल सिंह की मौत इलाज के दौरान हो गई है । साथ वन विभाग मृतक के परिजन को सरकारी प्रावधान के तहत 4 लाख मुवावजे दिया जाएगा और मृतक के परिजन को कम क्रिया करने को लेकर 25 हज़ार रुपये दिया गया है । वही जंगली हाथी ने ग्रामीणों के घर को क्षतिग्रस्त किया है उसका मुआयना किया जा रहा है जल्द ही ग्रामीणों टूटे घर का मुवावजे दिए जाएंगे ।
More Stories
मेदिनीनगर शहर के बाजार क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
विद्यालय की लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोपी फिरोज पुलिस के गिरफ्त में
Jharkhand Naxal News: भाकपा माओवादी ने हजारीबाग में चिपकाया पोस्टर, दे डाली चेतावनी