December 22, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

पलामू में युवती के साथ बर्बरता, शादी करने से किया इन्कार तो ‘तुगलकी पंचायत’ ने दी ‘तालिबानी सजा’!

https://crimefreeindianews.com/?p=721

HIGHLIGHT

  • 14 मई को गांव में पंचायत लगाकर लड़की की पिटाई की
  • भरी पंचायत में लड़की के बाल काटे गए और जंगल मे छोड़ दिया
  • 15 मई को पाटन थाना ने लड़की को बरामद किया
  • पलामू जिले के लोइंगा पंचायत के जगोडीह गांव का मामला

PALAMU:- पलामू में एक बार फिर मानवता शर्मसार हो गई है। यहां एक आदिवासी युवती को पंचायत लगाकर पीटा गया और उसके बाल काट दिए गए। युवती के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि उसने शादी से इनकार कर दिया था। मामला जिले के लोइंगा पंचायत के जगोडीह गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक लड़की की शादी 20 अप्रैल को लातेहार जिले के मनिका में तय हुई थी और लड़की शादी के डर से 20 अप्रैल को घर से भाग गई। जब 10 मई को लड़की घर आई तो दोबारा घरवाले शादी की तैयारियां शुरू करने लगे और जब पीड़िता ने शादी से इनकार कर दिया तो बाकायदा पंचायत लगाकर लड़की के साथ बेरहमी से मारपीट की गई और उसके बाल काट दिए गए। इतने से भी जब गांववालों का मन नहीं भरा तो उसे जंगलों में ले जाकर छोड़ दिया गया।

मामले की जानकारी मिलते ही एक्टिव हुई पुलिस ने लड़की का रेस्क्यू कर लिया है। अब पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है जिन्होंने युवती के साथ बर्बरता की। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है और मामले की हर पहलू से जांच  कर रही है। समाचार प्रेषण तक पुलिस द्वारा मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था। पुलिस सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है।

पूरा मामले पर एक नजर

-शादी से इनकार करने पर आदिवासी युवती से मारपीट
-युवती को अपने ही गांव में पंचायत लगाकर पीटा गया
-शादी 20 अप्रैल को लातेहार जिले की मनिका में तय हुई थी
-लड़की शादी के डर से 20 अप्रैल को घर से भाग गई
-10 मई को जब युवत घर आई तो दोबारा शादी की तैयारी होने लगी
-जब लड़की ने शादी से इनकार किया तब गांव में पंचायत लगाई गई
-14 मई को गांव में पंचायत लगाकर लड़की की पिटाई की
-भरी पंचायत में लड़की के बाल काट दिए गए और जंगल मे छोड़ दिया
-15 मई को पाटन थाना ने लड़की को बरामद किया
-पलामू जिले के लोइंगा पंचायत के जगोडीह गांव का मामला

 

Crime Reporter :- P K SHUKLA 

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?