ये विदेशी ठग है। विदेशी नागरिकों की फेक प्रोफाइल बनाता है। हिंदुस्तानी लड़के लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर पहले गिफ्ट भेजने का झांसा देता है। फिर गिफ्ट आने पर फर्जी कस्टम अधिकारी बन जाता है। कीमती गिफ्ट होने की बात बताता है और कस्टम ड्यूटी व इनकम टैक्स जमा करने के नाम पर रुपए हड़प लेता था।
विदेशी ठग भारत में शिकार
एसटीएफ ने ऐसी ही एक शिकायत मई 2023 में आलमबाग की एक युवती से मिली थी। इसमें कहा गया कि लंदन के Raymond Yadav के नाम से फर्जी प्रोफाइल भेज कर दोस्ती की गई। फिर करोड़ों रुपए के पाउंड और महंगी ज्वेलरी का गिफ्ट भेजने की बात बताई गई। कुछ दिन बाद कस्टम अधिकारी बनकर वीडियो कॉल से एक पैकेट दिखाए जिसमें कहा गया ज्वेलरी और महंगे गिफ्ट है।
लंदन का नकली Raymond Yadav
लड़की से कस्टम चार्ज के तौर पर 25900 रु. जमा करवाए गए। बाद में कई अन्य एनओसी के नाम पर 85 हजार, 10 हजार और 7500 रुपये जमा कराए गए। इस तरह कुल 1 लाख 28 हजार रुपये ऐंठे गए। पूरी रकम जमा करने के बाद भी पैकेट नहीं पहुंचा तो फर्जी कस्टम अधिकारी वाला नंबर बंद हो गया। यूपी एसटीएफ ने जांच करते हुए दिल्ली के तिलक विहार से आरोपी CLETUS OBIAZI को गिरफ्तार किया है।
नाइजीरिया से जुड़ा है पूरा गैंग
STF की पूछताछ में CLETUS OBIAZI ने कुबूला कि साल 2019 में वह नाइजीरिया से भारत आया था नाइजीरिया से तमाम लोग भारत में आकर ऐसे ही सोशल मीडिया पर लोगों को फंसा कर पैसा कमा रहा था। भोले भाले लोगों को ठगने के लिए फर्जी नाम पते पर 5000 रुपये में सिमकार्ड और 10,000 रुपये में बैंक अकाउंट भी खुलवाया जाता था। दिल्ली में रहने वाले दूसरे नाईजीरिया के SMMAN और KYLE WKN आरोपी का साथ देते थे। अब तक की पूछताछ में सैकड़ो लोगों को निशाना बनाकर करोड़ों रुपया नाइजीरियन बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर चुका है।
CRIME REPORTER : P K SHUKLA
More Stories
विद्यालय की लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोपी फिरोज पुलिस के गिरफ्त में
बेटे की चाह में लूट गई महिला की इज्जत, पाखंडी ने किया पूरी मंडली के साथ गैंगरेप, घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था
MBBS स्टूडेंट ने फांसी लगाकर जान दे दी, GF को बताया मौत का जिम्मेदार, परिवार ने कहा मर्डर है