मछली कारोबारी सुधाकर झा का किसी से विवाद हो गया। सूचना पर नगर थाना की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान अपराधियों और पुलिस में गोलीबारी हुई जिसमें दोनों जवान शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी पर भी गोली चलाई गई।
झारखंड देवघर : नगर थाना क्षेत्र के कृष्णा टॉकिज के पीछे शनिवार की देर रात गोलीबारी की घटना में दो पुलिस जवान शहीद हो गए। गोलीबारी में आरक्षी रवि मिश्रा और संतोष यादव की मौत हो गई। ये दोनों मछली कारोबारी सुधाकर झा के यहां पिछले कुछ दिनों से अंगरक्षक के पद पर कार्यरत थे।
जानकारी के अनुसार सुधाकर झा के स्टाफ पर पिछली दिनों गोली चलाई गई थी । वहीं, सुधाकर झा को जान से मारने की धमकी दी गई थी । इसी कारण उसे अंगरक्षक दिया गया था । शनिवार की रात किसी से सुधाकर का विवाद हो गया। उस वक्त दोनों अंगरक्षक भी मौजूद थे । विवाद की सूचना पर नगर थाना की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई । इसी दौरान गोली चली और दोनों आरक्षी को गोली लग गई ।
वहीं, एक गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी । दोनों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना मिलने पर एसपी सुभाष चंद्र जाट, एसडीपीओ पवन कुमार, सीसीआर डीएसपी अलोक रंजन आदि ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की ।
सूचना मिलने पर सुबह संताल परगना के डीआइजी सुदर्शन मंडल भी देवघर पहुंच गए। उन्होंने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की । दोनों आरक्षी की मौत बदमाशों की गोली या फिर पुलिस की गोली से हुई है, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है । मामले की सघन जांच की जा रही है ।
डीआइजी ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच करने के बाद पता चला कि गोली लगने से दो आरक्षी की मौत हुई है । उन्होंने बताया कि सुधाकर झा और पप्पू सिंह के बीच पहले से विवाद चल रहा था । पप्पू सिंह पहले भी जेल गया है । थाना प्रभारी की गाड़ी पर गोली चलाए जाने की बात के बारे में पूछे जाने पर डीआइजी ने कहा कि अभी ये जांच का विषय है ।
More Stories
मेदिनीनगर शहर के बाजार क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
विद्यालय की लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोपी फिरोज पुलिस के गिरफ्त में
Jharkhand Naxal News: भाकपा माओवादी ने हजारीबाग में चिपकाया पोस्टर, दे डाली चेतावनी