ये वो नाम है जिन्होने पहली बार में ही UPSC क्रैक किया था। कुछ साल नौकरी करने के बाद आईपीएस काम्या मिश्रा ने अब IPS की नौकरी छोड़ दी है। लेडी सिंघम काम्या की हैरान करने वाली कहानी।
Bihar IPS: बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यूं तो काम्या मिश्रा ने इस्तीफे की वजह व्यक्तिगत बताई है। 2019 बैच की आईपीएस ऑफिसर काम्या मिश्रा ने बिहार राज्य पुलिस मुख्यालय को अपना इस्तीफा भेज दिया। पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने फिलहाल उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। बिहार कैडर की 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने सोमवार को अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया। ओडिशा के मूल निवासी काम्या मिश्रा फिलहाल में दरभंगा में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में तैनात हैं।
पहली बार में ही क्रैक किया था UPSC
मिश्रा ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा राज्य पुलिस मुख्यालय को भेजा है। यूं समझ लीजिए की कि काम्या मिश्रा अगर नौकरी पूरी करतीं तो उनका रिटायरमेंट 2056 में होता। आपको बता दें कि IPS काम्या मिश्रा तब सुर्खियों में आईं जब उन्हें दरभंगा जिले में पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश साहनी के पिता जीतन साहनी की हत्या से जुड़े मामले को सुलझाने का काम सौंपा गया था। IPS काम्या मिश्रा ने कम वक्त में इस केस को सुलझा कर मिसाल कायम की थी।
कौन हैं IPS काम्या मिश्रा
काम्या मिश्रा को पुलिस हलकों में एक लेडी सिंघम के रूप में जाना जाता है। काम्या बिहार के दरभंगा में ग्रामीण एसपी के तौर पर तैनात हैं। काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज, जो 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी भी हैं, वर्तमान में बिहार में तैनात हैं। काम्या के पति भी आईपीएस अफसर हैं. उन्होंने साल 2021 में बिहार कैडर के आईपीएस अवधेश सरोज के साथ विवाह किया था. दोनों उदयपुर में विवाह के बंधन में बंधे थे. अवधेश ने आईआईटी बॉम्बे से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है।
ऐसी है ‘लेडी सिंघम’ काम्या की कहानी
अवधेश दीक्षित अपनी पत्नी काम्या से करीब चार साल बड़े हैं और वह भी सुलझे हुए अधिकारी हैं। शुरू में IPS काम्या मिश्रा को हिमाचल कैडर मिला था। लेकिन बाद में उन्हें बिहार कैडर में ट्रांसफर कर दिया गया। 22 साल की काम्या मिश्रा उड़ीसा की रहने वाली हैं। काम्या ने UPSC में 172 वीं रैंक हासिल की थी। काम्या मिश्रा ने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। काम्या ने इस्तीफे की वजह फिलहाल पूरी तरह साफ नहीं हे लेकिन ये माना जा रहा है कि काम्या मिश्रा ने अपने पारिवारिक कारणों के चलते ही इस्तीफा दिया है।
अब छोड़ दी IPS की नौकरी
ये भी बताया जा रहा है कि काम्या मिश्रा अपने पिता की इकलौती बेटी हैं। काम्या मिश्रा के पिता का बड़ा कारोबार है। सूत्रों का कहमा है कि काम्या पिता के बिजनेस को ऊंचाइयों पर ले जाना चाहती हैं। कारोबार को संभालने के लिए कोई नहीं है ऐसे में उन्हें ये जिम्मदेारी खुद ही निभाएंगी। काम्या मिश्रा ने इस्तीफे पर पर कहा कि यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए बहुत मेहनत की थी, वह नौकरी को छोड़ना नहीं चाहती हैं। लेकिन पारिवारिक कारण की वजह से उन्हें ये नौकरी छोड़नी पड़ रही है।
JOURANALIST : SALONI SHIVA
More Stories
शादी के 3 दिन बाद दुल्हन पहुंच गई थाने, कहा-लड़का पसंद नहीं..एक पल भी नहीं रहूंगी साथ
जातीय गणना में सरकार ने किया है बड़ा खेल! यादवों की संख्या बढ़ने पर मांझी ने उठाए सवाल, पूछा- अचानक 14 फीसदी कैसे हो गए?
एग्जाम का बहाना बना स्कूटी से निकली वाइफ, बॉयफ्रेंड साथ R15 पर काट रही थी मौज, अब हो गया ये कांड