December 23, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

सरकारी कमरे में इंस्पेक्टर के साथ रंगरलियां मना रहा था थानेदार, फौज लेकर पहुंच गई बीवी, फिर जो किया नहीं होगा यकीन

https://crimefreeindianews.com/?p=721

VIDEO: सरकारी कमरे में इंस्पेक्टर के साथ रंगरलियां मना रहा था थानेदार, फौज लेकर पहुंच गई बीवी, फिर जो किया नहीं होगा यकीन

UP News: उत्तर प्रदेश आगरा में एक महिला इंस्पेक्टर को उसके प्रेमी इंस्पेक्टर के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। इसके बाद दोनों की जमकर पिटाई की गई।  महिला इंस्पेक्टर आगरा के सिटी जोन के एक थाने की प्रभारी हैं और उसका प्रेमी भी पुलिस इंस्पेक्टर है। घटना थाने के पीछे बने सरकारी आवास के पास हुई, जहां काफी देर तक हाइ वोल्टेज ड्रामा चला। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मारपीट करने वालों को हिरासत में लिया। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई और महिला इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया।

 

महिला इंस्पेक्टर के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा

रकाबगंज थाने के पीछे पुलिस के सरकारी आवास बने हुए हैं, जहां थाना प्रभारी शैली राणा रहती हैं। शनिवार दोपहर बाद आधा दर्जन से अधिक लोग उनके मकान पर पहुंचे। दरवाजा खुलवाने पर कमरे में शैली राणा के साथ पवन कुमार नामक पुलिस इंस्पेक्टर मौजूद थे। लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई की, जिससे वहां हंगामा मच गया। शोर सुनकर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।

 

झूठ बोल कर आया था इंस्पेक्टर

थाने से भी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मारपीट करने वालों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और दोनों इंस्पेक्टर्स की पिटाई करते रहे। यह हाइ वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला।

https://x.com/CrimeFreeIndian/status/1820158945325097028

https://x.com/CrimeFreeIndian/status/1820158945325097028

मारपीट करने वालों पर दर्ज हुआ केस

मारपीट करने वाले लोग इंस्पेक्टर पवन कुमार के ससुराल वाले थे, जिनमें उसका बेटा और पत्नी शामिल थे। पत्नी ने बताया कि पवन घर से झूठ बोलकर आया था। वह मुजफ्फरनगर में तैनात है और प्रयागराज जाने की बात कहकर आगरा आया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने बताया कि इंस्पेक्टर पवन कुमार मुजफ्फरनगर में तैनात हैं और वह अपनी महिला मित्र शैली राणा से मिलने आगरा आए थे। पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और थाना रकाबगंज की प्रभारी महिला इंस्पेक्टर शैली राणा को निलंबित कर दिया है।

 

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?