GOPALGANJ: गोपालगंज में आरजेडी नेता सुमन कुमार यादव की पत्नी ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी ने पति पर दूसरी लड़की के साथ संबंध रखने और विरोध करने पर मारपीट को लेकर मांझागढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है। इतना ही नहीं, आरजेडी नेता का किसी गैर लड़की के साथ एक फोटो भी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
जिस शख्स पर उनकी पत्नी ने ये आरोप लगाए हैं वे मांझागढ़ थाने के भैसहीं गांव के रहने वाले आरजेडी नेता सह पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार यादव हैं। उनकी पत्नी नैना देवी ने ये आरोप लगाया है कि 12 साल पहले आरजेडी नेता के साथ वे शादी की बंधन में बंधी थी। उन दोनों का एक बेटा व एक बेटी भी है। इसके बावजूद सुमन कुमार यादव किसी दूसरी लड़की से बातचीत करते हैं। यही नहीं, विरोध करने पर पत्नी की पिटाई भी की जाती है।
आरजेडी नेता सुमन कुमार यादव की पत्नी ने बताया कि पति के मारपीट से परेशान होकर वह गोपालगंज में ब्यूटी पार्लर और सिलाई सेंटर चलाकर चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करती थी। अंत में पत्नी ने मांझागढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी। सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
More Stories
22 साल की उम्र में IPS बनीं ये लेडी सिंघम, इस वजह से IPS KAMYA MISHRA ने दे दिया पुलिस की नौकरी से इस्तीफा
शादी के 3 दिन बाद दुल्हन पहुंच गई थाने, कहा-लड़का पसंद नहीं..एक पल भी नहीं रहूंगी साथ
जातीय गणना में सरकार ने किया है बड़ा खेल! यादवों की संख्या बढ़ने पर मांझी ने उठाए सवाल, पूछा- अचानक 14 फीसदी कैसे हो गए?