झारखंड: सोमवार को सैकड़ों की संख्या में अलग-अलग जिलों से आये आंदोलनकारी कांके रोड स्थित सीएम आवास का घेराव करने निकले थे। इस दौरान पुलिस ने झारखंड के आंदोलनकारियों को कांके रोड स्थित राम मंदिर के पास रोक दिया। सीएम आवास के पास सिटी एसपी, एसडीएम, एडीएम,कई डीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद है।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में आंदोलनकारी की मान्यता के लिए जेल जाने की बाध्यता समाप्त करने, राजकीय मान-सम्मान के साथ अलग झारखंडी पहचान, बेटे-बेटियों को रोजी रोजगार व नियोजन के लिए शत-प्रतिशत अधिकार की गारंटी देने की मांग की जा रही है।
इसके साथ ही आंदोलनकारियों के लिए सम्मान पेंशन राशि तथा प्रत्येक झारखंड आंदोलनकारी को 50-50 हजार की राशि की मांग को लेकर 30 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष धरना, प्रदर्शन व घेराव कार्यक्रम तय था।
जिसके लिए अलग-अलग जिलों से सैकड़ों लोग राजधानी पहुंचे थें।
More Stories
मेदिनीनगर शहर के बाजार क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
विद्यालय की लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोपी फिरोज पुलिस के गिरफ्त में
Jharkhand Naxal News: भाकपा माओवादी ने हजारीबाग में चिपकाया पोस्टर, दे डाली चेतावनी