क्राइम फ्री इंडिया न्यूज़/ मेदिनीनगर: जिले से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरनगर बारहलोटा में ग्राइंडर मशीन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर पुरूषोतम कुमार तिवारी के घर में काम करने के दौरान ग्राइंडर मशीन से एक प्लंबर मिस्त्री का गर्दन कट गया। जिसके बाद गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए एमएमसीएच में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।
मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के ओड़नार-हरिणामाड़ के रहने वाले निरंजन प्रजापति (24) के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। बाद में शहर थाना पहुंचकर एफआइआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। इधर घटना की सूचना पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी, समाजिक कार्यकर्ता अविनाश देव शहर थाना पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली।
एफआइआर दर्ज करने के लिए दिए गए आवेदन के अनुसार निरंजन चार-पांच वर्ष से सुदना रेलवे क्रासिंग के नजदीक किराये के मकान में रहकर प्लंबर मिस्त्री का काम करता था। दामोदरनगर बारहलोटा में पुरूषोतम कुमार तिवारी के घर पर प्लंबर का काम किया था। उसका पैसा बकाया चल रहा था। दशहरा के बाद पैसा देने की बात कही गयी थी। पुरुषोत्तम मंगलवार सुबह 9 बजे निरंजन को बकाया पैसे देने के लिए घर पर बुलाये थे। निरंजन पैसे लेने गया तो उसे बाथरूम में लगे शटरिंग प्लाई खोलने के लिए लगा दिया गया। इसके बाद पैसे देने की बात कही गयी।
हालांकि निरंजन को राजमिस्त्री का काम नहीं आता था, इसके बावजूद वह पैसे लेने की ललक में प्लाई निकालने लगा। इसी क्रम में ग्राइंडर मशीन से भी उससे काम कराया गया। काम करने के क्रम में हीग्राइंडर मशीन से उसका गर्दन जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए पहले निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां डाक्टर द्वारा इलाज के लिए फार्म पर हस्ताक्षर करने को कहा गया तो पुरूषोतम तिवारी साइन किए बिना निरंजन को वहीं छोड़कर भाग गए। बाद में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
CRIME REPORTER: PRINCE RANJAN SHUKLA
More Stories
मेदिनीनगर शहर के बाजार क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
विद्यालय की लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोपी फिरोज पुलिस के गिरफ्त में
Jharkhand Naxal News: भाकपा माओवादी ने हजारीबाग में चिपकाया पोस्टर, दे डाली चेतावनी