CRIME FREE INDIA NEWS/PALAMU: मंगलवार देर रात प्रयागराज में कुंभ में हुई भगदड़ में पलामू की एक महिला की भी मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान गायत्री देवी के रूप में हुई है जो पलामू के नावा बाजार थाना क्षेत्र के राजहरा निवासी थी। मृतका का बेटा कुंभ की सुरक्षा में तैनात है।
बता दें कि गायत्री देवी अपने पति अमरेश पांडे के साथ 27 जनवरी को कुंभ स्नान के लिए पलामू से रवाना हुई थीं। मंगलवार को स्नान के पश्चात वे सभी त्रिवेणी तट पर ही सो गए थें। वहीं देर रात प्रयागराज में मची भगदड़ में दबकर गायत्री देवी की मौत हो गई है। गायत्री का शव लेकर परिजन पलामू के लिए रवाना हो गए हैं। बुधवार देर रात गायत्री देवी का शव पलामू पहुंचेगा और पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना की सूचना पर पूरे गांव में मातम पसर गया है। रिश्तेदार एवं अन्य परिजन घर पर पहुंच चुके हैं।
बताते चलें कि प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में अभी तक 17 लोगों की मौत होने की बात कही गई है जिसमें पलामू की भी महिला शामिल है। पलामू से प्रतिदिन हजार लोग महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हो रहे है।
More Stories
मेदिनीनगर: शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बी.आर.पी-सी.आर.पी महासंघ का विरोध तेज
मेदिनीनगर में सनसनी: अज्ञात अपराधियों ने पारा शिक्षक को मारी गोली, हालत गंभीर
NPU में PhD प्रवेश परीक्षा नकल विवाद पर बढ़ा बवाल — आपसू ने उठाई आरोपी प्रोफेसरों को परीक्षा कार्य से दूर रखने की मांग