उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पाकिस्तान धरती पर बोझ है। वह जितनी जल्दी भारत के अंदर खुद को समाहित कर दे, तो वह उनके हित में होगा।
#Uttarpradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पाकिस्तान धरती पर बोझ है। वह जितनी जल्दी भारत के अंदर खुद को समाहित कर दे, तो वह उनके हित में होगा। दरअसल, मुख्यमंत्री ने आज यानी बुधवार को एक निजी चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा कि यह तय है कि एक दिन अखंड भारत राष्ट्र का निर्माण होना ही है।
मुख्यमंत्री योगी ने पाकिस्तान में जारी तंगहाली के सवाल पर कहा कि श्री अरविंद ने पाकिस्तान के बारे में स्पष्ट घोषणा की थी कि आध्यात्मिक जगत में पाकिस्तान कोई वास्तविकता नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि जिसकी वास्तविकता नहीं है वह इतने दिन चल भी गया, तो गनीमत करिए। सीएम योगी ने कहा कि वह धरती पर बोझ बना रहेगा, जितना दिन बना रहेगा। जितनी जल्दी वह खुद को भारत के अंदर समाहित कर दे वह उनके हित में होगा।
अखंड भारत बनकर रहेगा- सीएम योगी
जब यह पूछा गया कि क्या सीएम योगी अखंड भारत की बात कर रहे हैं, तो इस पर सीएम योगी ने बिना समय गंवाए कहा कि यह तो सच्चाई है। ऐसा एक दिन होना ही है। अखंड भारत बनकर रहेगा। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए इन्वेस्टर्स समिट के बाद पहली बार दिए गए साक्षात्कार में यह बातें कहीं।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सीएम योगी ने किए प्रहार
उन्होंने ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी प्रहार किए। उन्होंने कहा कि जिसके पास खाली समय है, वह जरूर यात्रा करे। यात्रा करना तो भारत की प्राचीन परंपरा है। लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणनगरी करने के नाम पर योगी ने कहा कि जब भी करेंगे पूरे धूमधाम के साथ करेंगे। लखनऊ नाम भी काफी प्राचीन है।
More Stories
चीन को टक्कर देने को तैयार मेरठ मंडल की क्रॉकरी, घटेगी आयात पर निर्भरता
Meerut News: तिरंगा यात्रा में फहराए फिलिस्तीनी झंडे और भड़काऊ धार्मिक नारे
5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए लेखपाल गिरफ्तार, जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए मांग रहा था पैसे