December 23, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

झारखंड के पलामू के मेदिनीनगर में सांसद ने हरी झंडी दिखाकर बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर को किया रवाना

https://crimefreeindianews.com/?p=721

सुबह तड़के तीन बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को सांसद ने किया रवाना, संसदीय क्षेत्र के करीब 11 रेलवे स्टेशन के यात्री होंगे लाभान्वित

CRIME FREE INDIA NEWS/मेदिनीनगर: रविवार (1 दिसंबर) को पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने तड़के तीन बजे डालटनगंज रेलवे स्टेशन से बरवाडीह-चोपन-चुनार पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के दौरान इस पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था। इस ट्रेन के परिचालन से पलामू संसदीय क्षेत्र के लगभग 11 रेलवे स्टेशनों डालटनगंज, चियांकी, गढ़वा रोड़, तोलरा, लालगढ़-बिहार, रजहारा, कजरी, नगर उंटारी, रमना, मेराल और गढ़वा के यात्रियों का आवागमन सुगम होगा‌।

जनता द्वारा लगातार इस ट्रेन के पुन: संचालन की मांग की जा रही थी। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पलामू संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए गंभीर हैं। उनके द्वारा जनता की मांग को लगातार संसद में उठाया जा रहा था। अब उनका प्रयास है कि रांची से वाराणसी के बीच डालटनगंज होकर वंदे भारत ट्रेन की सुविधा आम रेल यात्रियों को मिले। मौके पर धनबाद मंडल रेलवे के एडीआरएम विनीत कुमार, जिला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, भाजपा नेता मुरारी पांडेय, किशोर पांडेय, ईश्वरी पांडेय, शिव कुमार मिश्रा, संजय गुप्ता, शशि भूषण पांडेय, अनिल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थें।

 

P K SHUKLA

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?