October 18, 2025

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

दिल्ली: मच्छर वाला क्वाॅइल बना जानलेवा क्वॉइल के गिरने से लगी थी आग, छह की मौत

https://crimefreeindianews.com/?p=721

दिल्ली में एक बच्चे समेत छह लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक मच्छर भगाने वाले क्वॉइल के गिर जाने से आग लग गई थी।

हादसे में तीन और लोग घायल हो गए। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (नॉर्थ ईस्ट) जॉय तिर्की के मुताबिक पुलिस को क़रीब नौ बजे सूचना मिली थी कि शास्त्री पार्क के मछली बाज़ार में एक घर में आग लग गई है।

पुलिस जब वहां पहुंची तो उन्होंने पया कि नौ लोगों को जग प्रकाश चंद्रा अस्पताल ले जाया गया है।

इसमें से चार पुरुष, एक महिला और एक डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई थी। एक 15 साल की लड़की, एक 45 साल के पुरुष का इलाज चल रहा है। 22 साल के एक पुरुष को प्रारंभिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक ये पता चला है मच्छर कॉयल के गद्दे पर गिर जाने से आग लगी और धुएं का कारण वहां मौजूद लोग बेहोश हो गए।

इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से कहा है कि इनकी मौत कॉर्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण हुई है। घर में लोग सो रहे थे तो मच्छर भगाने के लिए रात भर रीपेलेंट जलती रही थी। हालांकि अब मौत की वजह को आग लगने के कारण धुआं बताया गया है।

 

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?