December 23, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

विधायक अलोक चौरसिया ने साधा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना बोले मंत्री जी का वादा हुआ फेल , 20 जनवरी तक नहीं हुआ सेकंड फेस पाइप लाइन का शिलान्यास आखिर क्यों ?

https://crimefreeindianews.com/?p=721

विधानसभा में उठा है सवाल पानी के लिए करेंगे बवाल विपक्ष कर रही है जनता को हलाल

#Medininagar: मौसम जब करवट फेरती है तो कुछ नया जरूर होता है , परंतु जब मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु आता है। तो पूरे नगर निगम क्षेत्र मे घोर जल संकट उत्पन्न हो जाता है। तथा पानी का जलस्तर ड्राई जोन में चला जाता है। साथ ही लोगों के बीच त्राहिमाम मच जाता है, अपना दर्द बयां करते हुए विधानसभा में जब मेदनीनगर भंडरिया विधानसभा के विधायक आलोक चौरसिया ने सवाल उठाया की 2nd फेज का पाइपलाइन बिछाने का कार्य हेतु शिलान्यास कब होगा।

विभागीय मंत्री ने जवाब में कहा था कि 20 जनवरी तक सेकंड फेस पाइप लाइन बिछाने का कार्य का शिलान्यास माननीय विधायक की उपस्थिति में ही मैं करूंगा परंतु अब तक उनकी कहीं बात में कोई सत्यता साबित नहीं हुई क्या ? झारखंड की वर्तमान सरकार सिर्फ वादा करना जानती है क्या? आम अवाम को धोखा मे रख अपना काम निकालना जानती है।

धरातल पर काम करके भी दिखाएगी

विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि सदन के माध्यम से सरकार तक हम अपनी हर बात पहुंचाते हैं परंतु सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है नगर निगम क्षेत्र में रह रहे लोगो उनकी मूलभूत सुविधा पहुंचाने का दायित्व वर्तमान सरकार को होती है परंतु मैं यहां विपक्ष का विधायक हूं इसलिए हमारे यहां काम करने से यह कतरा रहे हैं । आलोक चौरसिया विधायक ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि मैं पानी के खिलाफ वर्तमान सरकार के विपक्ष में आंदोलन छेड़ दूंगा, मैं जनता का दर्द भली-भांति समझता हूं क्योंकि मैं जनता का सेवक हूं ।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?