विधानसभा में उठा है सवाल पानी के लिए करेंगे बवाल विपक्ष कर रही है जनता को हलाल
#Medininagar: मौसम जब करवट फेरती है तो कुछ नया जरूर होता है , परंतु जब मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु आता है। तो पूरे नगर निगम क्षेत्र मे घोर जल संकट उत्पन्न हो जाता है। तथा पानी का जलस्तर ड्राई जोन में चला जाता है। साथ ही लोगों के बीच त्राहिमाम मच जाता है, अपना दर्द बयां करते हुए विधानसभा में जब मेदनीनगर भंडरिया विधानसभा के विधायक आलोक चौरसिया ने सवाल उठाया की 2nd फेज का पाइपलाइन बिछाने का कार्य हेतु शिलान्यास कब होगा।
विभागीय मंत्री ने जवाब में कहा था कि 20 जनवरी तक सेकंड फेस पाइप लाइन बिछाने का कार्य का शिलान्यास माननीय विधायक की उपस्थिति में ही मैं करूंगा परंतु अब तक उनकी कहीं बात में कोई सत्यता साबित नहीं हुई क्या ? झारखंड की वर्तमान सरकार सिर्फ वादा करना जानती है क्या? आम अवाम को धोखा मे रख अपना काम निकालना जानती है।
धरातल पर काम करके भी दिखाएगी
विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि सदन के माध्यम से सरकार तक हम अपनी हर बात पहुंचाते हैं परंतु सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है नगर निगम क्षेत्र में रह रहे लोगो उनकी मूलभूत सुविधा पहुंचाने का दायित्व वर्तमान सरकार को होती है परंतु मैं यहां विपक्ष का विधायक हूं इसलिए हमारे यहां काम करने से यह कतरा रहे हैं । आलोक चौरसिया विधायक ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि मैं पानी के खिलाफ वर्तमान सरकार के विपक्ष में आंदोलन छेड़ दूंगा, मैं जनता का दर्द भली-भांति समझता हूं क्योंकि मैं जनता का सेवक हूं ।
More Stories
मेदिनीनगर शहर के बाजार क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
विद्यालय की लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोपी फिरोज पुलिस के गिरफ्त में
Jharkhand Naxal News: भाकपा माओवादी ने हजारीबाग में चिपकाया पोस्टर, दे डाली चेतावनी