मेदिनीनगर, शनिवार।
जिले की उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस शनिवार को सदर प्रखंड अंतर्गत रजवाडीह मध्य विद्यालय पहुँचीं। यहां उन्होंने विद्यालय में आयोजित विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) में भाग लिया। बैठक का संचालन प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी ने किया।
इससे पूर्व विद्यालय की शिक्षिकाएं निशा, प्रियंका कुमारी, पूनम रानी तथा शिक्षक विजय कुमार ठाकुर एवं लैब इंस्पेक्टर अनूप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बच्चों ने उपायुक्त, डीएसई और अन्य अतिथियों का तिलक व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों के अभिभावक सम्मानित
बैठक के दौरान डीसी समीरा एस ने शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले बच्चों के अभिभावकों प्रतिमा देवी, मुकेश साव, सुचिता देवी, रंजु देवी, अखिलेश यादव, नीलम देवी, अरविंद पाण्डेय, ललिता देवी और सरिता देवी को सम्मानित किया। उन्हें झारखंडी संस्कृति का प्रतीक अंग वस्त्र भेंट किया गया।
बच्चों की पढ़ाई में माता-पिता की भूमिका आवश्यक – डीसी
डीसी समीरा एस ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि—
“माता-पिता को बच्चों की पढ़ाई में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और घर पर कम से कम दो घंटे पढ़ने के लिए प्रेरित करें, जिसमें बोलकर पढ़ना भी शामिल हो।”
उन्होंने आगे कहा कि अभिभावकों को वर्ष में आयोजित होने वाली चार पीटीएम में समय अवश्य निकालना चाहिए और माता-पिता दोनों को बैठक में भाग लेना चाहिए।
“आज से आप तय कर लें कि बिना बहाना बनाए बच्चों की शिक्षा में योगदान देंगे। ये बच्चे सिर्फ आपके नहीं, बल्कि हमारे भी हैं और यही देश के कर्णधार हैं।”
डीसी ने बताया कि वह स्वयं सरकारी विद्यालय से पढ़ी हैं, इसलिए अभिभावकों को सरकारी स्कूलों के प्रति नकारात्मक सोच त्यागनी चाहिए।
पौधारोपण और बच्चों से संवाद
इस अवसर पर डीसी ने विद्यालय प्रांगण में ‘एक पौधा मां के नाम अभियान’ के तहत एक पौधा लगाया। इसके बाद उन्होंने कक्षाओं में जाकर बच्चों से बातचीत की और उनकी पढ़ाई का स्तर परखा।
सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील
बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी (DSE) संदीप कुमार ने कहा कि सरकार बच्चों की पढ़ाई के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध करा रही है। इसे व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए।
प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी ने कहा कि उपायुक्त के विद्यालय आने से शिक्षक-शिक्षिकाओं का मनोबल और अधिक बढ़ा है।
बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावकों की भागीदारी
बैठक में नाजरीन, एडीपीओ अम्बुज्या पाण्डेय, बीपीओ राजीव कुमार सिंह और बीआरपी सत्येन्द्र कुमार पाठक सहित 70 से अधिक अभिभावक शामिल हुए।
Report By Prince Shukla
More Stories
मेदिनीनगर में सनसनी: अज्ञात अपराधियों ने पारा शिक्षक को मारी गोली, हालत गंभीर
NPU में PhD प्रवेश परीक्षा नकल विवाद पर बढ़ा बवाल — आपसू ने उठाई आरोपी प्रोफेसरों को परीक्षा कार्य से दूर रखने की मांग
पत्नी और नवजात की हत्या कर शव को नदी किनारे दफनाया, मेराल पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा