मेदिनीनगर (पलामू): पलामू जिले के मेदिनीनगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग के चलते एक 22 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना को हादसा साबित करने की साजिश रचते हुए आरोपियों ने शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। लेकिन पुलिस की गहन जांच ने इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया।
शनिवार तड़के मेदिनीनगर के जोगियाही इलाके में रेलवे ट्रैक किनारे एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान अमरेंद्र सिंह उर्फ बबलू (22 वर्ष) के रूप में की गई। प्रारंभिक तौर पर यह मामला रेल हादसे जैसा लगा, लेकिन पीड़ित परिवार ने हत्या की आशंका जताई। इसी आधार पर पुलिस ने जांच तेज की और सच्चाई सामने आ गई।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा था विवाद
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बबलू पिछले पांच वर्षों से एक युवती के साथ प्रेम संबंध में था। वर्ष 2022 में युवती की शादी उसके परिवार ने किसी और से करा दी थी। इसके बावजूद दोनों के बीच संपर्क बना रहा, जो युवती के परिवार को नागवार गुजरा। परिजन लगातार इस रिश्ते को खत्म करने का दबाव बना रहे थे।
15 अगस्त की रात बना खून का दिन
जांच में सामने आया कि 15 अगस्त की रात बबलू अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। तभी युवती के घरवालों को इसकी भनक लग गई। गुस्से में परिजनों ने बबलू को पकड़ लिया और घर के भीतर खींच ले गए। आरोप है कि वहां रस्सी और गमछे से उसका गला घोंट दिया गया। इसके बाद हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया।
पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
16 अगस्त की सुबह जब रेलवे ट्रैक पर बबलू का शव दो हिस्सों में मिला तो इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस जांच में जुटी और आखिरकार युवती के परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी और गमछा भी बरामद किया गया है। इसके अलावा एक मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
फिलहाल जांच जारी
पुलिस ने इस पूरे मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग को ही हत्या की मुख्य वजह माना जा रहा है।
More Stories
मेदिनीनगर: शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बी.आर.पी-सी.आर.पी महासंघ का विरोध तेज
मेदिनीनगर में सनसनी: अज्ञात अपराधियों ने पारा शिक्षक को मारी गोली, हालत गंभीर
NPU में PhD प्रवेश परीक्षा नकल विवाद पर बढ़ा बवाल — आपसू ने उठाई आरोपी प्रोफेसरों को परीक्षा कार्य से दूर रखने की मांग