Ranchi: डोरंडा से किडनैप किए गये छात्रा को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया है। छात्रा को किडनैप करने वाले आरोपी वाहिद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ के बाद सलाखों के पीछे जाएगा आरोपी
रांची लाने के बाद आरोपी से पूछताछ की जाएगी, इसके बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि 31 मार्च को आरोपी ने छात्रा को किडनैप कर लिया था। छात्रा के घर वालों ने डोरंडा थाने में आरोपी वाहिद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
लोकेशन ट्रैक कर रही थी पुलिस
पुलिस आरोपी के मोबाइल से लगातार उसकी लोकेशन ट्रैक कर रही थी लेकिन सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने छात्रा के घर वालों को फोन कर धमकी दी थी कि वह छात्रा की हत्या कर देगा।
आए दिन छेड़खानी करता था आरोपी वाहिद
आरोपी वाहिद छात्रा के साथ आए दिन छेड़खानी करता था। इस वजह से छात्रा काफी डरी सहमी रहती थी। डोरंडा थाना प्रभारी का कहना है कि दिल्ली में आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन उसे दबोच लिया गया। आरोपी के दोस्तों से पूछताछ करने के बाद इस बात की जानकारी मिली की आरोपी छात्रा को लेकर दिल्ली में रह रहा है।
Crime Reporter :- P K SHUKLA
More Stories
मेदिनीनगर: शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बी.आर.पी-सी.आर.पी महासंघ का विरोध तेज
मेदिनीनगर में सनसनी: अज्ञात अपराधियों ने पारा शिक्षक को मारी गोली, हालत गंभीर
NPU में PhD प्रवेश परीक्षा नकल विवाद पर बढ़ा बवाल — आपसू ने उठाई आरोपी प्रोफेसरों को परीक्षा कार्य से दूर रखने की मांग