October 17, 2025

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

Job Alert : पलामू में इस तारीख को लगेगा भर्ती कैंप, सैकड़ों पदों पर होगी बहाली, जानिए पूरी डिटेल्स

https://crimefreeindianews.com/?p=721

मेटासेंट्रिक इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा औद्यगिक प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओ के लिए सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद के लिए 100 पद, वहीं पुरुषो के लिए मशीन ऑपरेटर, एनएमटी इंजिनियर और हेल्पर के 350 पद पर भर्ती की जाएगी।

पलामू: पलामू जिले के वैसे यूवा जो रोजगार की तलाश में हैं उनके लिए अच्छी खबर है। श्रम नियोजनालय पलामू द्वारा 31 मई को भर्ती कैंप का आयोजन किया जायेगा। पलामू के रांची रोड स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेला लेगेगा। जहां 450 पदो पर बहाली होगी। मैट्रिक से ग्रेजुएशन पास युवक-युवती इसमें भाग ले सकेंगे। यह कैंप 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगाया जाएगा।

मेटासेंट्रिक इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा औद्यगिक प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओ के लिए सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद के लिए 100 पद, वहीं पुरुषो के लिए मशीन ऑपरेटर, एनएमटी इंजिनियर और हेल्पर के 350 पद पर भर्ती की जाएगा। इसके लिये उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष की होगी।

क्या है जॉब लोकेशन

विभिन्न पदों निकली बहाली के लिए जॉब लोकेशन झारखंड और पुणे में है। मशीन ऑपरेशन के पद पर बहाली का लोकेशन पुणे होगा। बाकी अन्य पदो पर हो रहा बहाली का लोकेशन झारखंड में रहेगा।

क्या मिलेगी सैलरी

भर्ती कैंप में मशीन ऑपरेटर के पद के लिए 18,800 रुपए की सैलरी मिलेगी। वहीं सेल्स एक्जीक्यूटिव को 20,000 और NTM इंजिनियर हेल्पर के पद के लिए 22,000 रुपए मिलेगा।

आउट सोर्सिंग कंपनी के माध्यम से होगी बहाली

यह बहाली मेटासंट्रिक इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा लगाया जा रहा है। जिसमे 450 पदों पर बहाली कराई जायेगी। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन पास युवा-युवती शामिल हो सकते हैं।

क्या होनी चाहिए योग्यता

मशीन ऑपरेटर के लिए योग्यता 10 वीं पास, 12 वीं पास, आईटीआई और डिप्लोमा होना आवश्यक है। वहीं सेल्स एक्जीक्यूटिव के लिए ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है। एनएमटी पद के लिए आईटीआई में सफल युवा शामिल हो सकते है। हेल्पर के पद के लिए ग्रेजुएशन पद पर आवेदन कर सकते है।

ये दस्तावेज ले जाना न भूलें

भर्ती कैंप में भाग लेने के लिए बायो डाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड, और निवास प्रमाण पत्र लेकर अवश्य शामिल हो।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?