December 23, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

Jharkhand News: TSPC के सब जोनल कमांडर सहित 7 उग्रवादी पुलिस गिरफ्त में, ऑटोमेटिक पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद

https://crimefreeindianews.com/?p=721

Jharkhand News चतरा पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुत कमेटी (TSPC) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सबजोनल कमांडर समेत सात अन्य को हिरासत में लिया गया है जिनके पास से पिस्टल देशी कट्टा लेवी की राशि बाइक बोलेरे पर्चा समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुआ है।

झारखंड के चतरा जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुत कमेटी (टीएसपीसी) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सबजोनल कमांडर अनूप उर्फ छोटू समेत सात को हिरासत में लिया है। उग्रवादियों के पास से पुलिस ने पिस्टल, देशी कट्टा, लेवी की राशि, बाइक, बोलेरे पर्चा समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रतिबंधित संगठन TSPC का सबजोनल कमांडर अनूप मुख्य नाम है जो रांची के खलारी थाना क्षेत्र के चदराघोडा का निवासी है और यह लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के झगिया गांव के निवासी पूरन मोची का पुत्र है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसके अलावा अन्य सक्रिय उग्रवादियों में रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के पहरेदार गांव निवासी स्वर्गीय झिरगा उरांव का पुत्र सुनील उरांव, रामगढ़ जिला के भुरकुंडा थाना क्षेत्र के पारटांड के सौदा बस्ती निवासी गणेश मुंडा का पुत्र नंदलाल मुंडा, रजरप्पा थाना क्षेत्र के कोयहरा ग्राम निवासी लालमोहन मानकी का पुत्र अर्जुन मानकी, बिहार के झंझारपुर जिला के दरभंगा वर्तमान पता रांची जिला के खलारी थाना क्षेत्र के केडी डकरा गांव निवासी राजेश्वर झा का पुत्र चिरंजीवी कुमार झा, चदराघोडा गांव निवासी पूरन भुइयां का पुत्र संजय भुइयां तथा पिपरवार के राजधर ग्राम निवासी परमेश्वर उरांव का पुत्र वीरेंद्र उरांव का नाम शामिल है।

क्या था पूरा मामला

आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सब जोनल कमांडर व सुनील उरांव के विरुद्ध पिपरवार एवं बालूमाथ थाना में अलग-अलग मामलों में आर्म्स एक्ट, सीएलए, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सहित अन्य मामले दर्ज है। एसपी ने बताया कि 14 दिसंबर की रात पिपरवार थाना क्षेत्र के बेहरा ग्राम में एक कोल व्यवसायी के घर टीएसपीसी उग्रवादियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।

SIT टीम का किया गठन

इस संदर्भ में वैबसायनर पिपरवार थाना में टीएसपीसी नक्सली के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। केस का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभु कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष कार्यबल (एसआईटी) टीम का गठन किया गया। टीम ने संलिप्त संगठन के जोनल कमांडर अनूप समेत कई सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। सभी उग्रवादियों की गिरफ्तारी राज्य के विभिन्न थाना क्षेत्रों से हुई है।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?