December 23, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

Jharkhand News: एक ग्रामीण को रौंद कर मार डाला, हाथियों के तांडव से सहमा झारखंड का एक गांव

https://crimefreeindianews.com/?p=721

Jharkhand News : 13 जुलाई के बाद एक बार फिर से धनबाद में हाथियों ने उत्पात मचाया। इस बार रविवार-सोमवार की दरमियानी रात साढ़े बारह बजे लगभग 30 हाथियों का झुंड धनबाद के तोपचाची के

बोकरो में हाथियों का उत्पात, Video बना रहे युवक को सूंड़ में फंसाकर कई बार  पटका - herd of elephants created ruckus in bokaro villages and attack on  man Jharkhand LCLG - AajTak

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में हाथियों ने एक व्यक्ति को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। एक वन अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना राज्य की राजधानी रांची से करीब 200 किलोमीटर दूर गत मध्य रात्रि तोपचाची इलाके के कर्मतांड गांव में तब हुई जब करीब 30 हाथियों का झुंड गांव में दाखिल हो गया। अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान ज्ञानचंद्र महतो के तौर पर की गई है और सोमवार शाम को उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। धनखंड मंडल के वन अधिकारी विकास पालीवाल ने बताया , ‘ ग्रामीण को कुचलने के बाद हाथियों का झुंड गिरिडीह की ओर बढ़ गया।’

 

Villagers upset due to mischief of elephants in Jharkhand

धनबाद में हाथियों के झुंड ने मचाया कोहराम

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को आंशिक मुआवजे का भुगतान कर दिया गया है और शेष राशि कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दे दी जाएगी। झारखंड में सरकार हाथी के हमले में मारे जाने पर मृतक के परिवार को चार लाख रुपये का मुआवजा देती है। कर्मातांड गांव के सरपंच आनंद महतो ने बताया कि हाथियों का झुंड रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब साढ़े बारह बजे गांव में दाखिल हुआ। उन्होंने बताया, ‘हमने हाथियों के झुंड को भगाने की कोशिश की लेकिन हाथियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। ज्ञानचंद्र भागने के दौरान हाथियों के पैरों तलों कुचला गया और उसकी मौत हो गई।’

झारखंड के हजारीबाग शहर में हाथी का उत्पात, पांच को कुचला, दो की मौत, दहशत  में लोग, किया रोड जाम

13 जुलाई को भी धनबाद में हाथियों ने किया था हमला

आपको बता दें कि अक्सर हाथी झारखंड के जंगलों से निकल कर रिहाइशी इलाकों में पहुंच जाते हैं और उत्पात मचाते हैं। इससे पहले 13 जुलाई को भी धनबाद में ही हाथियों ने जबरदस्त तांडव मचाया था। इस दौरान उन्होंने दो गांवों पर हमला बोल कई घर तबाह कर दिए थे। हालांकि लोगों ने भाग कर अपनी जान बचा ली थी।

 

 

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?