December 20, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

Jharkhand Naxal News: भाकपा माओवादी ने हजारीबाग में चिपकाया पोस्टर, दे डाली चेतावनी

https://crimefreeindianews.com/?p=721

Jharkhand Naxal News : हजारीबाग में नक्सलियों ने पोस्टर के माध्यम से भय फैलाने की कोशिश की है। पोस्टर में लोगों से संगठन को मजबूत करने को कहा है।

भाकपा माओवादी का पोस्टर

Jharkhand Naxal News : हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड में एक बार फिर से प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पोस्टर के माध्यम से दस्तक दी है। भाकपा माओवादी ने केरेडारी प्रखंड के कराली, लोचर समेत कई गांवों में पोस्टर चिपकाया है। पोस्टर में लिखा है कि जन मुक्ति छापामार सेवा (पीएलएसए ) की स्थापना की 24 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 2 दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक क्रांति कारी जज्बा और राजनीतिक उल्लास के साथ पालन करें।

 

पोस्टर में कंपनियों को स्थानीय लोगों को भर्ती करने को कहा

प्रतिबंधित संगठन ने आगे लिखा है कि (पीएलएसए) में असंख्य युवक-युवतियां भर्ती होकर इसे मजबूत करने की शपथ लें. इसके अलावे लिखा है कि विकास के नाम पर कंपनी जमीन हड़पना बंद करे।

 

जल-जंगल-जमीन पर अधिकार कायम करने की बात कही

इस पोस्टर में लिखा कि जल जंगल जमीन पर अधिकार कायम करना है तो हथियार उठाना पड़ेगा। साथ ही ग्रामीण सड़क से कंपनी ट्रांस्पोर्टिंग बंद करे और कंपनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार दें। इस पोस्टर में कुछ अन्य स्लोगन भी लिखा है।

 

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?