‘चिंता न करो पास करा देंगे’… छात्राओं से यौन शोषण के आरोपी दो टीचर बर्खास्त
झारखंड के गढ़वा में सरकारी स्कूल में तैनात दो शिक्षकों ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की। मामला प्रकाश में आने के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और स्कूल में तालाबंदी कर दी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
झारखंड के सरकारी स्कूल के शिक्षकों का काला सच
झारखंड के एक सरकारी स्कूल में दो शिक्षकों द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामला सामने आया है। आरोप है कि टीचर परीक्षा में पास कराने की लोभ देकर छात्राओं का यौन शोषण करते हैं। मामला गढ़वा का है, छात्राओं की शिकायत पर एक तरफ जहा पुलिस ने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किया है, वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन ने दोनों शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। पुलिस और स्कूल प्रबंधन अपने-अपने स्तर पर मामले की जांच करा रही है। वहीं ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षकों की गिरफ्तारी के लिए स्कूल में तालाबंदी की है।
छात्राओं ने क्या कहा ?
पुलिस ने बताया कि दोनों शिक्षक गढ़वा में खरौंधी प्रखंड के उच्च विद्यालय भलूही में तैनात थे। यहां पढ़ने वाली छात्राओं ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपी शिक्षक उनके साथ अश्लील बातें करते हैं और उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं। इस संबंध में एक ऑडियो टेप भी सोशल मीडिया में पिछले दिनों वायरल हुआ था। छात्राओं की शिकायत पर उनके परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन और हंगामा किया। इसी के साथ ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजा राम सिंह के अलावा अस्थायी टीचर नवलेश सिंह तथा विभूति नारायण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विद्यालय में तालाबंदी कर दी। मामला गहराने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, मामला संज्ञान में आने के बाद शिक्षा विभाग ने दोनों शिक्षकों को बर्खास्त करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
पढ़ाई नहीं, स्कूल में होती है दारु पार्टी
स्कूल के बाहर हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यहां पढ़ाई का माहौल खत्म हो चुका है। स्कूल का स्टॉफ पढाई में कम दारु मुर्गा की पार्टी करने में ज्यादा विश्वास करता है। बताया कि स्कूल परिसर में आए दिन इस तरह की पार्टियां होती है। कई बार ग्रामीणों ने स्कूल स्टॉफ का इस तरह की हरकत का विरोध भी किया है, लेकिन एक बार विरोध के बाद कुछ दिन ये लोग शांत रहते हैं और बाद में फिर से पार्टी करना शुरू कर देते हैं।
कई बार वायरल हो चुका है ऑडियो
ग्रामीणों के मुताबिक स्कूल में तैनात शिक्षकों की अश्लील बातचीत का ऑडियो कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। दरअसल स्कूल में एक बार हाजिरी लगाने के बाद यहां तैनात शिक्षक पढ़ने-पढ़ाने के बजाय मौज मस्ती में लग जाते हैं। ग्रामीणों ने हालात को देखते हुए शिक्षा विभाग ने विद्यालय में तैनात सभी शिक्षकों को तत्काल हटाने और योग्य शिक्षकों की तैनाती की मांग की है। ग्रामीणों के मुताबिक विद्यालय में शिक्षकों की अश्लील हरकत का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी तीन बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।
More Stories
मेदिनीनगर शहर के बाजार क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
विद्यालय की लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोपी फिरोज पुलिस के गिरफ्त में
Jharkhand Naxal News: भाकपा माओवादी ने हजारीबाग में चिपकाया पोस्टर, दे डाली चेतावनी