October 18, 2025

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

Jammu Kashmir: बुर्के की आड़ में सीआरपीएफ नाके पर पेट्रोल बम से हमला… बुर्के में महिला या पुरुष? की जा रही सर्चिंग

https://crimefreeindianews.com/?p=721

बुर्के वाली कथित महिला द्वारा CRPF के बंकर पर पेट्रोल फेंकने की यह घटना मंगलवार शाम 7.12 बजे की है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में बुर्का पहनकर एक आता दिखाई दे रहा है।

जम्मू कश्मीर में पुलिसकर्मी और सैन्यकर्मियों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। आतंकवादी लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। अब मंगलवार शाम को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में बुर्का पहनी एक महिला ने सीआरपीएफ नाके पर पेट्रोल बम फेंक दिया। इसके बाद वो दौड़कर वहां से भाग गई। बम से बंकर में आग लग गई। हालांकि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। हमलावर कथित महिला को ढूंढ़ने सर्चिंग की जा रही है।

बुर्के वाली कथित महिला द्वारा CRPF के बंकर पर पेट्रोल फेंकने की यह घटना मंगलवार शाम 7.12 बजे की है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में बुर्का पहनकर एक आता दिखाई दे रहा है। वह अपने बैग से पेट्रोल बम निकालता है और सीआरपीएफ बंकर पर फेंक देता है और तेजी से भाग जाता है। वहां मौजूद जवानों ने बंकर में लगी आग पर पानी डालकर काबू पाया। वीडियो में देखने से यह नहीं पता चलता कि हमलावर पुरुष था अथवा महिला।

सीआरपीएफ बंकर पर हमले की खबर मिलते ही इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया। सुरक्षा बल मामले की जांच में जुट गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इससे पहले, आतंकियों ने बुधवार की शाम को श्रीनगर के रैनावाड़ी इलाके में सीआरपीएफ के एक बंकर पर ग्रेनेड फेंका था। धमाके में सीआरपीएफ का एक व जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गया था।

पुलिस ने बताया कि शहर के रैनाबाड़ी इलाके में आतंकियों द्वारा इलाके में सीआरपीएफ की 82 बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड थोड़ी दूरी पर फट गया जिसके चलते नाका पार्टी में तैनात दो जवानों को मामूली चोटें पहुंची। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। जबकि हमलावरों की तलाश में पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया गया।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?