उत्तराखण्ड महाकौथिंग कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी रोशन रतूड़ी जी और पंकज सिंह जी की महत्वपूर्ण मुलाकात हुई। इस कार्यक्रम में रोशन रतूड़ी जी ने अपने समाजसेवी कार्यों के बारे में बताया। रतूड़ी जी ने बताया कि अब तक उन्होंने 27 देशों में फंसे हुए भारतीयों और अन्य देशों के नागरिकों को सकुशल अपने देश वापस लाने का कार्य किया है। इन देशों में कई होटल और नॉन-होटल कर्मचारी फंस जाते हैं, जिनकी मदद रतूड़ी जी अपने निजी खर्चों पर करते हुए करते हैं।
इसके अलावा, रतूड़ी जी विदेशों से मृत शरीरों को भी भारत लाने का कार्य निस्वार्थ भाव से करते हैं। उनका यह कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है। समाजसेवी पंकज सिंह ने रोशन रतूड़ी जी की निस्वार्थ सेवा की दिल से सराहना की और इस काम को मानवीयता की उच्चतम मिसाल बताया।
रतूड़ी जी का कहना है कि सही मायने में “वसुधैव कुटुंबकम” का सिद्धांत तभी सार्थक हो सकता है, जब हम समाज के लिए बिना किसी स्वार्थ के कार्य करें। यह कार्यक्रम उत्तराखण्ड की धरती से निकलकर पूरी दुनिया में मानवता का संदेश देता है।
समाजसेवी पंकज सिंह ने इस अवसर पर रतूड़ी जी की इस अनूठी सेवा को प्रोत्साहन देते हुए कहा, “जय देवभूमि उत्तराखण्ड, जय हिन्द, जय भारत।”
यह मुलाकात एक प्रेरणा है, जो समाज में सहयोग, समर्पण और मानवता की भावना को और अधिक मजबूत करती है।
More Stories
पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर बीजेपी मनाएगी सेवा पखवाड़ा: देशभर में चलेगा जनसेवा का महाअभियान
भारतीय वायुसेना अग्निवीर वायु भर्ती 2025 – ऑनलाइन आवेदन शुरू!
दिल्ली में BJP बना सकती है 2 डिप्टी CM! नए प्लान को लेकर मंथन जारी…