Punjab Crime News: घर में लाश की बदबू फैलने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी जिसके बाद सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ।
Punjab Crime News: पंजाब के बठिंडा से दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दोस्त ने अपने दोस्त का कत्ल कर उसकी लाश को अपने ही घर में गड्ढा खोदकर दफना दिया। घर में लाश की बदबू फैलने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी। जिसके बाद सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ।
घर में खोदा 10 फीट गहरा गड्ढा
बठिंडा के गांव चौंके का यह पूरा मामला है। बीती 17 जनवरी से 21 साल का हर्षदीप कहीं गायब हो गया था। हर्षदीप की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पुलिस के पास दर्ज हुई थी। जांच शुरू की गई तो मृतक हर्षदीप का दोस्त गुरपिंदर उर्फ गोल्डी ही उसका कातिल निकला। पुलिस को पता चला कि गुरपिंदर उर्फ गोल्डी ने अपने एक साथी बलजीत सिंह के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था।
बदबू फैलने पर पुलिस मौके पर पहुंची
दोनों की उम्र 20-22 साल है। गोल्डी ने पूछताछ में खुलासा किया कि दोस्तों में किसी बात को लेकर बहस हुई थी। जिसके बाद दोनों ने हर्षदीप का मुंह दबा कर पहले उसे मौत के घाट उतार दिया। गुरपिंदर उर्फ गोल्डी ने 8 से 10 फीट के गड्ढे में लाश को दबा दिया। बदबू फैलने लगी तो मौके पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और हर्षदीप की लाश को गड्ढे में निकाला गया। पुलिस के मुताबिक जो अब तक जांच में पता चल पाए कि दोस्तों में तू-तू मैं-मैं हुई थी इसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया।
CRIME REPORTER: P K SHUKLA
More Stories
विद्यालय की लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोपी फिरोज पुलिस के गिरफ्त में
बेटे की चाह में लूट गई महिला की इज्जत, पाखंडी ने किया पूरी मंडली के साथ गैंगरेप, घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था
MBBS स्टूडेंट ने फांसी लगाकर जान दे दी, GF को बताया मौत का जिम्मेदार, परिवार ने कहा मर्डर है