December 22, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

पलामू सांसद श्री विष्णु दयाल राम जी के द्वारा हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया

https://crimefreeindianews.com/?p=721

Garhwa : आज 7 सितंबर 2023 को रात्रि 1:44 बजे माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम जी के द्वारा हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस (साप्ताहिक) ट्रेन संख्या 13025/13026 का हरी झंडी दिखाकर गढ़वा टाउन रेलवे स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ किया गया। उक्त ट्रेन के ठहराव से यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस के ठहराव की मांग गढ़वा की जनता द्वारा लगातार की जा रही थी। इस कार्यक्रम के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विभाकर नारायण पाण्डेय, जिला सांसद प्रतिनिधि श्री प्रमोद चौबे, श्री अंजनी तिवारी, सांसद के निजी सचिव श्री अलख दुबे, श्री मुरली श्याम सोनी, गढ़वा नगर मंडल अध्यक्ष श्री उमेश कश्यप, सांसद प्रतिनिधि श्री चंद्रमणि पाठक, श्री रुपू महतो, धनबाद मंडल के रेलवे पदाधिकारीगण एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनता उपस्थित थी।

माननीय सांसद श्री राम ने इसके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी को अपनी ओर से एवं पलामू संसदीय क्षेत्र की तमाम जनता की ओर से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?