December 23, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

विद्यालय की लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोपी फिरोज पुलिस के गिरफ्त में

https://crimefreeindianews.com/?p=721

 

Ranchi Jharkhand: कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कन्या पाठशाला की छात्राओं से छेड़खानी करने का आरोपी फिरोज अली रविवार की रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने उसे लोअर बाजार इलाके से अरेस्ट किया। बता दें कि फिरोज अली हिंदपीढ़ी के नाला रोड के गली नंबर आठ का निवासी है।

वह आए दिन विद्यालय जाने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देता था। मामला सामने आने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए दोषी पर कार्रवाई का निर्देश दिया था। जिसके बाद रेस हुई पुलिस ने आरोपी की तस्वीर जारी करते हुए पता बताने वाले को इनाम की भी घोषणा की थी।

 

 

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?