December 23, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू को दिया बड़ी सौगात।

https://crimefreeindianews.com/?p=721

Palamu: झारखंड में किसानों को वन उपज पर एमएसपी दिया जायेगा,यह एमएसपी धान की तरह लागू होगी।
इस बात की घोषणा पलामू में सीएम हेमंत सोरेन ने की दरअसल, बुधवार को सीएम ने पलामू जिले के चियांकी के गणके में मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया।
इस दौरान सीएम ने करीब 25 मिनट तक भाषण दिया,सीएम का भाषण पूरी तरह से कृषि और पशुपालन पर केंद्रित था।

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कृषि और वन उपज को बढ़ाया जा रहा है,वन उपज के लिए बाजार बनाया जाएगा, जैसे धान के लिए एमएसपी दिया जाता है, उसी तरह वन उपज पर भी एमएसपी दिया जाएगा।

बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लोग पेड़ लगाएं और फल पैदा करें।
पेड़ों की सुरक्षा के लिए सरकार मनरेगा के तहत मजदूरी देगी। सीएम ने कहा कि पेड़ों की सुरक्षा के लिए पैसा दिया जायेगा।

वहीं, सीएम ने कहा कि जलवायु परिवर्तन चिंता का विषय है. जलवायु परिवर्तन किसानों के लिए खेती में दिक्कत पैदा कर रहा है।

खासकर पलामू का क्षेत्र किसानों के लिए हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण रहा है,यहां सदियों से खेती एक चुनौती रही है।
सीएम हेमंत ने आगे कहा कि किसानों को प्रति लीटर दूध पर 3 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
साथही कहा की किसानों को गाय दी जा रही है जरूरत पड़ी तो भैंस भी दी जाएगी।
राज्य में दुग्ध उत्पादन का बड़ा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि दूध उत्पादन और फल खेती का वैकल्पिक साधन और आय का प्रमुख स्रोत हो सकते हैं।

साथ ही झारखंड सबसे बड़ा लाह उत्पादक राज्य भी है,इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है।

सीएम ने कहा कि गांव मजबूत होगा तभी राज्य सशक्त होगा।महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है,सीएम ने पलामू क्षेत्र में सूखे से निपटने के लिए कई योजनाओं की भी चर्चा की।

बता दें कि सीएम ने पलामू में 28 करोड़ रुपये की लागत से बने मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह मौजूद थ।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?