October 18, 2025

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

Budget Session : बेरोजगारी से देश का युवा परेशान, कारखाने बंद हो रहे, निवेश भी नहीं आ रहा- कांग्रेस

https://crimefreeindianews.com/?p=721

AMAN PRATAP

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में चर्चा हो रही है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद 439 आतंकवादी मारे गए। इस दौरान 98 नागरिक और 109 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए और 541 आतंकवादी घटनाएं हुईं

नई दिल्ली, जेएनएन। संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। बीते सत्रों की तरह इस बार बजट सत्र भी हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्षी दल सरकार को पेगासस, महंगाई, बेरोजगारी, चीन सीमा विवाद जैसे कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में हैं। बता दें कि कोरोना के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही अलग-अलग समय पर आयोजित हो रही हैं। अभी राज्यसभा की कार्यवाही जारी है। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है।

बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का हमला

– देश में व्यापक बेरोजगारी है। युवा परेशान हैं क्योंकि बड़े कारखाने बंद हो रहे हैं, निवेश नहीं आ रहा है और सरकारी नौकरियों की संख्या घट रही है। 2014 में भाजपा ने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था। अब तक 15 करोड़ नौकरियां होनी चाहिए थी। बट आपने कितनी नौकरियां दी? इस साल के बजट में अगले पांच सालों के दौरान सिर्फ 60 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया।- मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा में विपक्ष के नेता

– साल 2019 से विभिन्न योजनाओं के तहत लद्दाख में 1,41,815 नए विकास कार्य/परियोजनाएं और जम्मू-कश्मीर में 17556 विकास कार्य शुरू किए गए- नित्यानंद राय

– भारत में आतंकवादी संगठनों की संख्या 42 है। यूएपीए की अनुसूची चार के तहत 31 व्यक्तियों को आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यसभा को बताया

– केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि 28 जनवरी, 2022 तक भारत में 16,427 निजी सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय थीं।

– जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद 439 आतंकवादी मारे गए। इस दौरान 98 नागरिक और 109 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए और 541 आतंकवादी घटनाएं हुईं: राज्यसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

– केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया साइकिल से संसद पहुंचे। – मलेशिया में भारी बारिश और टोंगा में ज्वालामुखी विस्फोट में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?