December 23, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

बीजेपी ने कसी कमर:हेमंत हटाओ-झारखंड बचाओ आंदोलन में 100 भाजपा कार्यकर्ता होंगे शामिल

https://crimefreeindianews.com/?p=721

भारतीय जनता पार्टी आरा मंडल की मासिक बैठक शनिवार को सोनडीहा शिव मंदिर के प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता मंडल महामंत्री राजेश कुमार उर्फ बीरा और संचालन मंडल के महामंत्री प्रदीप शर्मा ने किया। बैठक में यूथ सशक्तिकरण, पन्ना प्रमुख चयन, पार्टी हित कार्य और आगामी 11 अप्रैल को झारखंड सचिवालय के घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई।

मौके पर मंडल प्रभारी इंद्रदेव ठाकुर, एससी प्रकोष्ठ के जिलामंत्री वासुदेव राम, सारुबेड़ा पंचायत प्रभारी प्रभु राणा, जिला मंत्री अखिलेश प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि अरविंद कुमार, ओबीसी प्रकोष्ठ के मंडल महामंत्री दीपक पटेल, हरिशंकर बिहारी, सुरेश महतो, श्याम प्रसाद, आदित्य साहू, राजेश गोयल, नवल ठाकुर, बुद्धेश्वर महतो, शिबू गोप, रंजीत प्रसाद, रामेश्वर महतो, महावीर प्रसाद, राजेश कुमार, लक्की राम आदि उपस्थित थे। जिन्हें बूथ कमेटी को सशक्त बनाने, वोटरों को केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताने तथा 11 अप्रैल को 20 गाड़ियों का काफिया लेकर हेमंत हटाओ-झारखंड बचाओ आंदोलन के लिए रांची जाने का दायित्व दिया गया।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?