झारखण्ड में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है, जितना ही जोर सोर से झारखण्ड के हेमंत सरकार जनता में जात-पात और भेद-भाव कर रहे हैं उतना ही अपराध झारखण्ड में बढ़ता जा रहा है आखिर क्यों ? झारखण्ड के जनता को क्यों गुमराह किया जा रहा है, क्या झारखण्ड की सरकार अपराध रोक पायेगी, क्या झारखण्ड के यूआ को रोजगार दे पायेगी, क्या झारखण्ड के यूआ और जनता जागरूक हो पाएंगे ? क्या झारखण्ड के पुलिस प्रशासन अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभपाएँगे ? क्या झारखण्ड के पुलिस प्रशासन सक्रिय हो पाएंगे ?
#RANKA: रंका थाना क्षेत्र के खडीहा पंचायत में सुनील गंजू नामक व्यक्ति को मारपीट कर शेरासाम के जंगल में अज्ञात लोगों के द्वारा फेंक दिया गया था गांव के लोगों के द्वारा रंका थाना को सूचना देने के बाद रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ित को रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजे इस संबंध में रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि सूचना मिली की एक व्यक्ति को शेरासाम के जंगल में घायल कर फेंक दिया गया है मौके पर तत्काल पहुंचने पर घायल व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम सुनील गंजू है हजारीबाग जिले का रहने वाला है जो दिल्ली से कमाकर वापस आ रहा था उसे अज्ञात लोगों के द्वारा मारपीट कर रंका थाना के शेरासाम जंगल में फेंक दिया गया था
More Stories
मेदिनीनगर शहर के बाजार क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
विद्यालय की लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोपी फिरोज पुलिस के गिरफ्त में
Jharkhand Naxal News: भाकपा माओवादी ने हजारीबाग में चिपकाया पोस्टर, दे डाली चेतावनी