December 21, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

Jharkhand murder man

सुनील गंजू नामक व्यक्ति को मारपीट कर शेरासाम के जंगल में अज्ञात लोगों के द्वारा फेंक दिया गया

https://crimefreeindianews.com/?p=721

झारखण्ड में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है, जितना ही जोर सोर से झारखण्ड के हेमंत सरकार जनता में जात-पात और भेद-भाव कर रहे हैं उतना ही अपराध झारखण्ड में बढ़ता जा रहा है आखिर क्यों ? झारखण्ड के जनता को क्यों गुमराह किया जा रहा है, क्या झारखण्ड की सरकार अपराध रोक पायेगी, क्या झारखण्ड के यूआ को रोजगार दे पायेगी, क्या झारखण्ड के यूआ और जनता जागरूक हो पाएंगे ? क्या झारखण्ड के पुलिस प्रशासन अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभपाएँगे ? क्या झारखण्ड के पुलिस प्रशासन सक्रिय हो पाएंगे ?

#RANKA: रंका थाना क्षेत्र के खडीहा पंचायत में सुनील गंजू नामक व्यक्ति को मारपीट कर शेरासाम के जंगल में अज्ञात लोगों के द्वारा फेंक दिया गया था गांव के लोगों के द्वारा रंका थाना को सूचना देने के बाद रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ित को रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजे इस संबंध में रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि सूचना मिली की एक व्यक्ति को शेरासाम के जंगल में घायल कर फेंक दिया गया है मौके पर तत्काल पहुंचने पर घायल व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम सुनील गंजू है हजारीबाग जिले का रहने वाला है जो दिल्ली से कमाकर वापस आ रहा था उसे अज्ञात लोगों के द्वारा मारपीट कर रंका थाना के शेरासाम जंगल में फेंक दिया गया था

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?