पुलिस को गीता की कॉल डिटेल में प्रॉपर्टी डीलर पुष्पेंद्र का भी नंबर मिला। उसकी बात मुख़्तार से कुछ देर पहले हुई थी। पुलिस ने पुष्पेंद्र को भी हिरासत लिया है। गीता के बेटों ने भी पुलिस से मुख़्तार और पुष्पेंद्र के बराबर घर आने की बात बताई। गीता के बेटों ने बताया कि उनकी माँ को साथ ले जाते समय मुख़्तार की कार में कुल 3 लोग सवार थे।
पनकी थाना क्षेत्र में रतनपुर से लापता सीआरपीएफ जवान की पत्नी का रहस्य पुलिस ने उजागर कर दिया। पुलिस ने सीडीआर के सहारे मायके के गांव में रहने वाले युवक और उसके साथी से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया। दोनों ने युवती की हत्या करके शव कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में एक नाले में फेकने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर शव बरामद किया है।
रतनपुर कालोनी में रहने वाले इंद्रपाल सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। 20 फरवरी को वह मैनपुरी के जमालपुर में चुनाव ड्यूटी में लगे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी 34 वर्षीय पत्नी गीता को कई बार फोन किया, तो बेटे सुशांत ने बताया कि पुष्पेंद्र अंकल आए थे। उसके बाद मैं सो गया था। उठा तो मां घर पर नहीं थी। जिस पर इंद्रपाल ने मामले की जानकारी पनकी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पनकी पुलिस को घर में बीयर की खाली पड़ी केन व दो गिलास समेत अश्लील सामग्री मिली थी। इस मामले में की जांच में जुटी पनकी पुलिस ने सीडीआर के जरिए कानपुर देहात के रूरा हसनापुर गांव निवासी मुख्तार व गंगागंज के प्रापर्टी डीलर पुष्पेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
जाँच के दौरान पुलिस को गीता देवी की अंतिम बात कार रिपेयर करने वाले मुख़्तार से होना पाया गया। पुलिस ने मुख़्तार को हिरासत में लिया तो उसने गीता की हत्या करने की बात कबूल ली। मुख्तार ने पुलिस को जो पूरी बात बताई वो कुछ इस प्रकार से थी, “उसका गीता से शादी से पहले ही संबंध था। वह भी गीता के मायके रूरा जमालपुर का रहने वाला है।
जब भी जवान इंद्रपाल ड्यूटी पर जाता था तब अक्सर मुख़्तार उसके घर आता था।” मुख़्तार ने आगे बताया, “इस बीच गीता की बात एक प्रॉपर्टी डीलर पुष्पेंद्र सिंह से भी होने लगी थी। वह गंगागंज के रहने वाले थे। मुख़्तार को गीता का किसी और से बात करना पसंद नहीं था। इसलिए वो घटना की शाम गीता को कार में बिठा कर ले गया। बाद में उसने गला दबा कर गीता की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को कानपुर देहात के भाऊपुर मैथा के पास स्थित एक नाले में फेंक दिया।” यह शव पुलिस ने शुक्रवार (25 फरवरी) को बरामद कर लिया।
पुलिस को गीता की कॉल डिटेल में प्रॉपर्टी डीलर पुष्पेंद्र का भी नंबर मिला। उसकी बात मुख़्तार से कुछ देर पहले हुई थी। पुलिस ने पुष्पेंद्र को भी हिरासत लिया है। गीता के बेटों ने भी पुलिस से मुख़्तार और पुष्पेंद्र के बराबर घर आने की बात बताई। गीता के बेटों ने बताया कि उनकी माँ को साथ ले जाते समय मुख़्तार की कार में कुल 3 लोग सवार थे।
More Stories
सरकारी कमरे में इंस्पेक्टर के साथ रंगरलियां मना रहा था थानेदार, फौज लेकर पहुंच गई बीवी, फिर जो किया नहीं होगा यकीन
शादी के 3 दिन बाद दुल्हन पहुंच गई थाने, कहा-लड़का पसंद नहीं..एक पल भी नहीं रहूंगी साथ
चोरी की अजब-गजब घटना, कब रूकेगी एसी घटनाएं