December 23, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

वॉशिंग मशीन से बरामद हुआ कैश, बिजनेसमैन के ड्राइवर को हनीट्रैप में फंसा मास्टरमाइंड लेडी ने लूटे थे 40 लाख

https://crimefreeindianews.com/?p=721

Delhi Police ने 40 लाख रुपए की लूट के मामले में खुलासा करते हुए बताया कि बिज़नेसमैन के ड्राइवर को हनीट्रैप में फंसाकर लेडी मास्टरमाइंड ने लूट को अंजाम इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली पुलिस ने 40 लाख रुपए की लूट मामले में मास्टरमाइंड महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरी वारदात में बिजनेसमैन का एक ड्राइवर भी भी शामिल है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 14 लाख 57 हजार रुपए बरामद किए हैं. साथ ही दो पिस्टल समेत छह जिंदा कारतूस भी तलाशी में मिले हैं. आरोपियो आरोपियों की पहचान पश्चिम विहार के रहीश अहमद, राकेश, नरेश कुमार, हेमा बसंती और कमल के तौर पर हुई है डीसीपी नॉर्थ वेस्ट ऊषा रंगनानी ने बताया, 28 जनवरी को पीतमपुरा इलाके में 40 लाख रुपए की एक लूट की वारदात हुई थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि बिजनेसमैन राजेश बंसल के पास 6 साल से काम कर रहा सूरज कुमार 24 जनवरी को अपने बॉस के बिजनेस पार्टनर संजीत जैन के मॉडल टाउन स्थित घर से 40 लाख कैश लेकर निकला था. वह ड्राइवर राकेश के साथ कार से पीतमपुरा जा रहा था, इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने गाड़ी का पीछा किया और हथियार दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.

फ्रेंड हेमा ने रची थी  साजिश 

सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और ड्राइवर नरेश कुमार पर पुलिस का शक गहराया. पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ड्राइवर ने पूरे मामले में अपना हाथ होने की बात स्वीकार कर ली. उसने बताया कि लूट की मास्टरमाइंड उसकी फ्रेंड हेमा बसंती है. वह कई अपराधियों के संपर्क मे रहती है. महिला का साथी कमल मंगोलपुरी थाने का घोषित अपराधी है. पुलिस ने हेमा और कमल को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Post By Aman Pratap

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?