रामगढ़ में विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का हुआ आयोजन। शिविर के जरिए लोगों को कानूनी अधिकार और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के बारे में जानकारियां दी गई।
PALAMU:- मेदिनीनगर, सभी लोगों को जागरूक होने से ही बिचौलियागिरी व भरस्टाचार पर अंकुश लगेगा। इसके लिए लोगो को शिक्षित होना जरूरी हैं। उक्त बातें चैनपुर अंचल के अंचलाधिकारी संजय बाखला ने कही। वे रामगढ़ प्रखंड परिसर में विधिक जागरूकता सशक्तिकरण शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज सशक्त होगा । शिक्षित होने पर कोई भी व्यक्ति किसी का हक अधिकार से वंचित नहीं कर सकता है। मौके पर पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार पाण्डेय ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से गांव-गांव में जाकर कानून की जानकारी व योजना का लाभ कैसे ले के बारे में बताया जा रहा है ।
जो व्यक्ति जानकारी के अभाव में योजना का लाभ या जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाले सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं वैसे लोगों को जागरूक किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो तो डालसा में आवेदन दे । उन्होंने कहा कि केंद्र या राज्य सरकार का जो भी योजना है ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ सभी क्षेत्र के लोगों को देना है। उन्होंने कहा कि हर गांव हर प्रखंड में विधि की जानकारी उपलब्ध कराया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि डालसा में आवेदन दे जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया जाता है। उन्होंने कहा कि कमजोर, वंचित लोग को लाभान्वित करना डालसा का उद्देश्य है। इस मौके पर इंदु भगत ने कहा कि शिविर का उद्देश्य लोगों में जन जागरूकता लाना है। लोगो का क्या अधिकार है उन तक योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचे इसके लिए डालसा कठिनाई को दूर करता है । उन्होंने कहा कि वंचित लोगों को अधिकार मिले इसके लिए डालसा प्रयास करता है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, वृद्धावस्थापेंशन, राशन कार्ड , कृषि, पशुपालन, स्वरोजगार के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही परन्तु जानकारी के अभाव में लोग लाभ नही ले पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ योजना रोजगार के लिए है जिसमें अनुदान भी दिया जाता है । उन्होंने पशुधन योजना, श्रम विभाग से भी संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जागरूक रहें और योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने मनरेगा योजना का लाभ के बारे में बताया। कहा यह आपका अधिकार है। ने कहा कि कानूनी जानकारी से व्यक्ति सशक्त होता है । कानून का ज्ञान आम आदमी को होना बेहद जरूरी है। लोग भरम में ना पड़े। कानून सम्मत काम करें । जीवन में कभी कठिनाई नहीं होगी।
कानून की जानकारी जीवन को दशा और दिशा बदल सकता है।कानून हमेशा आपके साथ है। इस कार्यक्रम के तहत प्राधिकार के पहल पर बड़ी संख्या में लाभुको को सरकारी योजना का लाभ दिलाया गया। 23वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृत किया गया,मनरेगा जॉब कार्ड आठ लोगो को बनाया गया। आधार कार्ड 12 नया बनाया गया। राशन कार्ड का पांच आवेदन प्राप्त हुए,वही प्रधानमंत्री आवास से सम्बंधित 12 प्राप्त हुए।इस मौके पर जी पी एस गिरिवर उरांव, नाजिर सुनील कुमार, विकास कुमार, आरजू तम्मन्ना,कृष्णा सिंह, जवाहिर सिंह, विनोद राम,गणेश उरांव,सृष्टि कुमारी,प्रभा नगेसिया, अंजू सहाय, जिब्राईल अंसारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
More Stories
विद्यालय की लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोपी फिरोज पुलिस के गिरफ्त में
Maiya Samman Yojana: क्या मंईयां सम्मान योजना के लिए कर्ज लेना पड़ेगा? झारखंड सरकार के अधिकारियों ने दी जानकारी
झारखंड में अब थम जाएगा नेताओं का काफिला, बंद रहेंगे मयखाने