December 23, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

Khiladi : रवि तेजा के दिवानों के लिए खुशखबरी, फिल्म ‘खिलाड़ी’ 11 फरवरी को अब हिंदी में भी होगी रिलीज

https://crimefreeindianews.com/?p=721

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर रवि तेजा के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। रवि तेजा की फिल्म खिलाड़ी दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए बिलकुल तैयार हैं और 11 फरवरी को हिन्दी में भी रिलीज होने जा रही है।

साउथ फिल्मों का डंका पूरे देश में बज रहा है। लोगों को साउथ फिल्मों की कहानी और उनका जबरदस्त एक्शन बहुत पसंद आ रहा है। यहां तक के फिल्मों के डायलॉग और गानें इतने बेहतरीन होते है कि लोगों के जहन में बस जाते हैं। वसंत पंचमी के मौके पर साउथ फिल्मों के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर रवि तेजा की बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘खिलाड़ी’ 11 फरवरी को सिनेमाघरों में हिंदी में रिलीज होने जा रही है।

तीन दशकों से भी ज्यादा समय से फिल्मों में सक्रिय रवि तेजा की लोकप्रियता को देखकर उनकी फिल्म ‘खिलाड़ी’ को अब हिंदी भाषा में रिलीज करने का फैसला किया गया है। पेन स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म में रवि तेजा पूरी तरह से अलग भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ मीनाक्षी चौधरी और डिंपल हयाती मुख्य भूमिकाओं में हैं।

फिल्म को जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) और ए स्टूडियोज के सहयोग से निर्मित किया गया है। यह यूनिवर्सल स्टोरी के साथ एक एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रवि तेजा का डबल रोल होगा।

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?