October 16, 2025

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

दुर्गा पूजा को लेकर पलामू पुलिस सतर्क, बैरिया थाना प्रभारी ने किया पंडालों का निरीक्षण

https://crimefreeindianews.com/?p=721

#Palamu_Medininagar: झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर में दुर्गा पूजा की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। इसी कड़ी में बैरिया थाना प्रभारी लालजी जी अपने पुलिस दल-बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले। त्योहार के दौरान भीड़-भाड़ और धार्मिक आस्था से जुड़े आयोजनों को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रहा है।

 

थाना प्रभारी लालजी जी ने मंगलवार को सिंगरा खुर्द स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंडाल समिति के सदस्यों से मुलाकात की और विधि-व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने पंडाल प्रबंधन को आश्वस्त करते हुए कहा कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या या आपात स्थिति में तुरंत उनसे या पुलिस विभाग से संपर्क किया जा सकता है।

 

उन्होंने समिति सदस्यों को विशेष तौर पर यह संदेश दिया कि अगर भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था या सुरक्षा से संबंधित कोई दिक्कत आती है, तो प्रशासन तत्परता से मदद करेगा। थाना प्रभारी ने लोगों से शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

समिति ने किया सम्मानित

 

निरीक्षण के दौरान मां शक्ति संघ सिंगरा खुर्द शांति नगर कमेटी के सदस्य संजीव शुक्ला और अविनाश शुक्ला ने बैरिया थाना प्रभारी का स्वागत भगवा गमछा पहनाकर किया। समिति सदस्यों ने कहा कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से पूजा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी सदस्य मिलजुलकर अनुशासन और भाईचारे के साथ पर्व को मनाएंगे।

 

थाना प्रभारी लालजी जी ने समिति की पहल की सराहना करते हुए कहा, “दुर्गा पूजा हमारे समाज की आस्था और परंपरा का महत्वपूर्ण प्रतीक है। इसमें सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। पुलिस की ओर से पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी ताकि श्रद्धालु निश्चिंत होकर पूजा-अर्चना कर सकें।”

 

प्रशासन की तैयारी

 

गौरतलब है कि पलामू जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा को लेकर पहले ही विशेष सुरक्षा योजना तैयार की है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, संवेदनशील स्थानों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

 

प्रशासन की कोशिश है कि जिले के हर पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं को सुरक्षित माहौल मिले और कहीं भी अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके लिए पुलिस अधिकारी लगातार क्षेत्रीय दौरा कर रहे हैं और पंडाल समितियों से संवाद बनाए हुए हैं।

 

शांति और सौहार्द का संदेश

 

सिंगरा खुर्द में पंडाल समिति और पुलिस प्रशासन के बीच हुई इस बातचीत का मुख्य संदेश यही रहा कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व को सभी लोग आपसी सहयोग और शांति के साथ मनाएँ। थाना प्रभारी ने साफ किया कि प्रशासन किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा और हर नागरिक की सुरक्षा उसकी पहली प्राथमिकता है।

 

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?