October 17, 2025

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

गढ़वा: एसडीएम ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, रोस्टर अपडेट नहीं मिलने पर जताई नाराज़गी

https://crimefreeindianews.com/?p=721

गढ़वा: एसडीएम ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, रोस्टर अपडेट नहीं मिलने पर जताई नाराज़गी

गढ़वा। बुधवार देर रात एसडीएम संजय कुमार ने उपायुक्त के निर्देशानुसार सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रोस्टर ड्यूटी के अनुरूप चिकित्सकों की उपस्थिति, विभिन्न वार्डों में चिकित्साकर्मियों की मौजूदगी, अस्पताल परिसर की साफ-सफाई तथा विधि व्यवस्था की स्थिति की जांच की।

  • निरीक्षण में मिली कई खामियां
    • सूचना पट पर पुराना रोस्टर
    • मरीजों व परिजनों ने जताया संतोष

निरीक्षण के समय इमरजेंसी वार्ड में रोस्टर के अनुसार चिकित्सक मौजूद पाए गए और मरीजों का इलाज सुचारु रूप से चल रहा था। हालांकि, प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ रोस्टर ड्यूटी के अनुसार अनुपस्थित पाई गईं। चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि इस समय डॉक्टर माया कुमारी की ड्यूटी थी, लेकिन वे प्रशिक्षण पर गई हैं। उनकी जगह डॉक्टर पूजा की मौजूदगी अपेक्षित थी, किंतु वे भी मौके पर उपस्थित नहीं थीं।

सूचना पट पर पुराना रोस्टर

निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि अस्पताल के सूचना पट पर नया रोस्टर अपडेट नहीं किया गया है। अभी भी 1 सितंबर का पुराना रोस्टर ही प्रदर्शित था। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी कई निरीक्षणों के दौरान ऐसी लापरवाही सामने आ चुकी है।

 

एसडीएम संजय कुमार ने अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देश दिए कि सूचना पट पर हमेशा अद्यतन रोस्टर प्रदर्शित किया जाए और ड्यूटी पर चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

https://youtu.be/WNhM_4WYCrM

मरीजों ने जताया संतोष

 

अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की स्थिति बेहतर मिली। हालांकि भीड़ अधिक होने के कारण कुछ मरीजों को बेड न मिलने से जमीन पर लेटना पड़ा। इसके बावजूद मरीजों व उनके परिजनों ने अस्पताल कर्मियों की चिकित्सीय सेवाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया।

 

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?