मशहूर निर्देशक मोहित सूरी की नई फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और रिलीज होते ही हर जगह इस फिल्म की चर्चा होने लगी है। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस रोमांटिक ड्रामा ने न सिर्फ नए चेहरों को लॉन्च किया बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त शुरुआत की। फिल्म में दो नए चेहरे—अहान पांडे (कृष कपूर) और अनीत पड्डा (वाणी बत्रा)—ने अपना डेब्यू किया है और दर्शकों ने इनकी एक्टिंग, केमिस्ट्री और स्क्रीन प्रेजेंस को खूब सराहा है। कृष एक पैशनेट म्यूजिशियन है, जबकि वाणी एक शर्मीली और इमोशनल राइटर। दोनों की पहली मुलाकात म्यूजिक की दुनिया में होती है और वहीं से शुरू होती है एक खूबसूरत लव स्टोरी। हालांकि कहानी में एक इमोशनल ट्विस्ट तब आता है जब वाणी अपने बीते कल के दर्द से जूझती हुई कृष से दूर हो जाती है। यहीं से फिल्म और भी गहराई लेती है और दर्शकों को दिल से जोड़ लेती है।
बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
बात करें फिल्म की कमाई की, तो ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले ही दिन 21.5 करोड़ रुपये की कमाई करके सबको चौंका दिया। दूसरे दिन कमाई और बढ़ी और फिल्म ने 26 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन ये आंकड़ा 35.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया और चौथे दिन भी 18.57 करोड़ की कमाई हुई। इस तरह चार दिनों में फिल्म ने कुल 101.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। खास बात ये है कि इतने कम वक्त में फिल्म ने ‘केसरी चैप्टर 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन (92.53 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है और जल्द ही सलमान खान की ‘सिकंदर’ (110.1 करोड़ रुपये) को भी पार करने की उम्मीद है।
देश-विदेश में मिला प्यार
देशभर में ‘सैयारा’ को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। जयपुर जैसे शहर में थिएटर ऑक्यूपेंसी 58% तक रही, वहीं लखनऊ, मुंबई, एनसीआर, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में भी भारी भीड़ देखने को मिली। फिल्म ने विदेशों में भी 15.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो किसी भी नई स्टारकास्ट वाली फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। महज 40-60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में ही अपनी लागत निकाल ली और अब लगातार मुनाफे की ओर बढ़ रही है।
बॉलीवुड से भी तारीफें
फिल्म की सफलता को देखकर बॉलीवुड के बड़े सितारों ने भी नए कलाकारों की तारीफ की है। आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और करण जौहर जैसे नामी चेहरे सोशल मीडिया पर ‘सैयारा’ की तारीफ करते नजर आए। उनके अनुसार फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसकी ताजगी, इमोशनल अपील और म्यूजिकल एलिमेंट्स हैं, जो आज के दर्शकों को सीधे दिल से जोड़ते हैं। कुल मिलाकर ‘सैयारा’ एक फ्रेश, म्यूजिकल और इमोशनल लव स्टोरी है जो नए टैलेंट को मौका देती है और दिखाती है कि अच्छे कंटेंट के सामने स्टार पॉवर भी पीछे रह जाती है। अगर आपने अब तक फिल्म नहीं देखी, तो जल्दी जाएं, क्योंकि ‘सैयारा’ अभी भी हर दिल की धड़कन बनी हुई है।
More Stories
हाथी ने किया कमाल, पुलिस हुआ हैरान।
रोडीज 5’ और ‘बिग बॉस 2’ के विजेता अभिनेता आशुतोष कौशिक 12 साल बाद भी अपनी एक गलती की सजा भुगत रहे हैं।
Raktanchal Season 2: Mx Player पर रिलीज हो गई ‘रक्तांचल 2’, इस बार रणनीति नहीं, राजनीति होगी