हजारीबाग झारखंड: नक्सलियों ने जिले में अपनी धमक का एहसास कराते हुए पीएम मोदी के आगमन से पूर्व बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दरअसल, नक्सलियों ने सोमवार देर रात करीब 2 बजे केरेडारी टंडवा मुख्य पथ पर 5 हाइवा को आग के हवाले कर दिया है। इधर घटना की सूचना पर बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी अजित कुमार, एनटीपीसी के अधिकारी रोहित पाल घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि हजारीबाग के स्टाफ होटल से थोड़ा आगे केरेडारी टंडवा मुख्य मार्ग पर देर रात अचानक 8-9 की संख्या में नक्सली आ धमके और वहां मौजूद चालकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने कई राउंड फायरिंग किया। इसके बाद 5 हाइवा को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद से इलाके में दशहत का माहौल है। बताते चलें कि बुधवार को पीएम मोदी हजारीबाग आएंगे। जहां वे विनोबा भावे विवि परिसर में ‘पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम योजना’ का शुभारंभ करेंगे। झारखंड में इसके लिए 4000 गांवों को चुना गया है।
इसके साथ ही पीएम कई एकलव्य विद्यालयों का भी उदघाटन करेंगे। इसके साथ ही ‘पीएम जनमन कार्यक्रम’ का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा पीएम हजारीबाग के मटवारी में आदिवासी समूह के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। तत्पश्चात भाजपा के ‘परिवर्तन यात्रा महासभा’ को संबोधित करेंगे। फिर हेलीकॉप्टर से हजारीबाग से वापस रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लौटेंगे। जहां से वे विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे।
More Stories
मेदिनीनगर: शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बी.आर.पी-सी.आर.पी महासंघ का विरोध तेज
मेदिनीनगर में सनसनी: अज्ञात अपराधियों ने पारा शिक्षक को मारी गोली, हालत गंभीर
NPU में PhD प्रवेश परीक्षा नकल विवाद पर बढ़ा बवाल — आपसू ने उठाई आरोपी प्रोफेसरों को परीक्षा कार्य से दूर रखने की मांग