KAIMUR: कैमूर में 10वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा पढ़ने के लिए स्कूल जा रही थी, इसी दौरान बीच रास्ते में बदमाश उसे जबरन उठा ले गए और कमरे में बंद कर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने किशोरी को सड़क पर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि 10वीं की पीड़ित छात्रा स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी। स्कूल जाने के दौरान रास्ते में मौजूद तीन से चार बदमाशों ने उसका रास्ता रोक दिया और उसे उठाकर एक कमरे में ले गए, जहां बंद कमरे में दरिंदों ने किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके बाद बदमाश पीड़ित लड़की को बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंककर फरार हो गए।
रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर जब बेहोश छात्रा पर पड़ी तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बेहोश छात्रा को इलाज के लिए दुर्गावती पीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्रा के परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुटी है और बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।
Crime Reporter: P K SHUKLA
More Stories
22 साल की उम्र में IPS बनीं ये लेडी सिंघम, इस वजह से IPS KAMYA MISHRA ने दे दिया पुलिस की नौकरी से इस्तीफा
शादी के 3 दिन बाद दुल्हन पहुंच गई थाने, कहा-लड़का पसंद नहीं..एक पल भी नहीं रहूंगी साथ
जातीय गणना में सरकार ने किया है बड़ा खेल! यादवों की संख्या बढ़ने पर मांझी ने उठाए सवाल, पूछा- अचानक 14 फीसदी कैसे हो गए?