December 23, 2024

क्राइम फ्री इंडिया न्यूज

छिपायंगे नहीं दिखाएंगे

नोएडा में अफलातून की अगवा कर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

https://crimefreeindianews.com/?p=721

UP Noida crime News: नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Noida Crime News:- नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

रबूपुरा के थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुस्लिम तथा आबिद हैं।

सिंह ने बताया कि आरोपियों ने अफलातून नामक युवक को चार मई को अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी तथा शव को रबूपुरा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव के पास फेंक दिया था।

उन्होंने बताया कि अफलातून का शव आठ मई को पुलिस को मिला था। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा तथा अफलातून का मोबाइल फोन बरामद किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों में से एक का अफलातून की पत्नी से अवैध संबंध था और वह इसमें बाधक बन रहा था, इसलिए उसने अपने साथी की मदद से उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस हत्या में अफलातून की पत्नी की क्या भूमिका है।

Crime Reporter :- P K SHUKLA 

https://crimefreeindianews.com/?p=721
Need Help?